
आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय भोपाल में की नारेबाजी
नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने की प्रक्रिया काे दो दिन बचे हैं और आम आदमी पार्टी अब तक अपनी घोषणा के अनुरूप प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में टिकिट घोषित नहीं कर पाई। आप ने अब तक सिर्फ 70 सीटें घोषित की हैं। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर टिकट की आस लगाए बैठे कई कार्यकर्ता शनिवार को भोपाल पहुंचे। यहां प्रदेश कार्यालय में एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर अपना विरोध जताया और नारेबाजी भी की। इसके बाद कुछ कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अब तक प्रदेश में पूरे उम्मीदवार घोषित नहीं किए है। इससे नाराज बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा सहित अनेक स्थानों से कार्यकर्ता शनिवार को अरेरा कॉलोनी के आप कार्यालय में पहुंचे और अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच काम कर रहे कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहले पार्टी ने प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन अब तक मुश्किल से 70 ही टिकट बट पाए है, दूसरी ओर कांग्रेस से आने वाले कुछ लोगों को टिकट दे दिए गए, वहीं सालों से मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिले।
भोपाल से भी चार सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित
भोपाल में भी अब तक चार आम आदमी पार्टी चार सीटों पर ही अपने उम्मीदवार घोषित कर पाई है। इसमें हुजूर से डॉ रविकांत द्विवेदी, नरेला से रईसा मलिक, गोविंदपुरा से सज्जन सिंह परमार और उत्तर से मो. सऊद को पार्टी से टिकट मिला है, जबकि मध्य, दक्षिण पश्चिम और बैरसिया से अब तक उम्मीदवार की घोषित नहीं हुए हैं। बांकि बची हुई सीटों से दस से अधिक दावेदार है, जो लगातार टिकट की मांग कर रहे हैं। इसमें से अधिकांश अपने क्षेत्र में लोगों से मेल मुलाकात कर संपर्क बनाए हुए हैं, लेकिन टिकट नहीं मिलने से मायूस है और लगातार नाराजगी जता रहे हैं।
Updated on:
29 Oct 2023 12:59 am
Published on:
29 Oct 2023 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
