20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीदिया: CM हेल्पलाइन पर की थी शिकायत, तो डॉक्टर्स ने मरीज के चाचा को धुना

 दिलीप जब फाइल मांगने गए तो कुछ मरीजों ने इंकार कर दिया। जब दिलीप ने यह बात जूडा को बताई कि मरीज फाइल नहीं दे रहे आप खुद ले लो।

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jan 08, 2017

 mp health, hamidiya hospital, shivraj singh chouh

mp health, hamidiya hospital, shivraj singh chouhan, bhopal hospital, junior doctors association, vidisha, cm helpline number

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त कदम उठाने और सख्त हिदायत देने के बाद भी मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का हाल नहीं सुधर रहा। शनिवार को यहां जो कुछ भी हुआ वो सरकारी सिस्टम को शर्मसार करने के लिए काफी है। यहां एक मरीज ने इलाज नहीं मिलने के कारण सीएम हेल्पलाइन में डॉक्टर्स की शिकायत की थी। नतीजा ये हुआ कि डॉक्टर्स ने मिलकर मरीज के चाचा की धुनाई कर दी। आइए हम बताते हैं क्या है पूरा मामला...




हमीदिया कर दिया था रैफर
विदिशा निवासी हेमंत रेकवार काम करते समय छत से गिर गया था। परिजन उन्हें विदिशा जिला अस्पताल ले गए, जहां से हमीदिया रैफर कर दिया। 26 दिसंबर को भर्ती करने के बाद जब हेमंत को उपचार नहीं मिला तो परिजनों ने वरिष्ठ चिकित्सकों व सीएम हेल्पलाइन में गुहार लगाई। यह बात जूनियर डॉक्टर को अखर गई।





वार्ड से धक्का देकर निकाल दिया
हेमंत के परिजन दिलीप रेकवार ने बताया कि शुक्रवार रात वार्ड में जूनियर डॉक्टर नितेश ड्यूटी पर थे। उन्होंने दिलीप से वार्ड में भर्ती सभी मरीजों की फाइल लाने को कहा। दिलीप जब फाइल मांगने गए तो कुछ मरीजों ने इंकार कर दिया। जब दिलीप ने यह बात जूडा को बताई कि मरीज फाइल नहीं दे रहे आप खुद ले लो। इस पर जूडा ने दिलीप को पीट दिया। दिलीप ने विरोध किया तो अन्य जूडा ने मिलकर उसे वार्ड से धक्का देकर बाहर कर दिया।




ऑपरेशन के चार हजार
दिलीप ने आरोप लगाया कि जूडा ने ऑपरेशन के लिए चार हजार रुपए मांगे थे। जूडा ने कहा था कि ऑपरेशन के लिए सामान नहीं है। दिलीप के मुताबिक इस बात की शिकायत उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों से भी की थी। जूडा इसी बात से नाराज थे।

टाल रहे ऑपरेशन
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना था कि हेमंत का ऑपरेशन होना है और दो दिन बाद की तारीख दी थी। लेकिन भर्ती हुए अब 10 दिन होगए हैं लेकिन अब तक ऑपरेशन नहीं किया। जब भी ऑपरेशन की बात पर डॉक्टर हर रोज टाल रहे हैं।





20 दिन में चार बार लड़े जूडा
18 दिसंबर - एक सुसाइड केस में ठीक से उपचार न मिलने पर मरीजों ने शिकायत की तो जूडा ने परिजनों को पीटा, इसके बाद हड़ताल, चौकी खुली, हड़ताल ात्म।
25 दिसंबर - मेडिसिन वार्ड दो में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के पिता ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक जूडा को चांटा मार दिया।
27 दिसंबर - सर्जिकल वार्ड दो में भर्ती अमीन के पिता को जूडा ने सिर्फ इस बात पर चांटा मार दिया कि उसने सीनियर डॉक्टर से शिकायत कर दी थी।
01 जनवरी - क्रिकेट के दौरान घायल हुए लड़के को समय पर उपचार नहीं मिला, गुस्साए दोस्तों ने हंगामा किया।

ये भी पढ़ें

image