5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के ये गाने बना देंगे आपके करवाचौथ को और भी खास

करवाचौथ सुहागन औरतों के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है जब वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

alka jaiswal

Oct 04, 2017

Karwachauth

Karwachauth

भोपाल। करवाचौथ सुहागन औरतों के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है जब वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन ना सिर्फ वो व्रत रखती हैं, बल्कि रात को चांद निकलने के वक्त दुल्हन की तरह तैयार भी होती हैं। ऐसे में गाने अगर इस दिन से जुड़े हो तो वो इस दिन में चार चांद लगा देते हैं। ये गाने ना सिर्फ महिलाओं को स्पेशल फील कराते हैं बल्कि एक रोमांटिक सा माहौल भी बनाते हैं।

भोपाल में भी करवाचौथ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यहां पर महिलाओं के अलग-अलग क्लब बने हुए हैं जैसे कि भेल, अरेरा, आदि जिसमें महिलाओं ने करवाचौथ की तैयारियां करना शुरू दी है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने म्यूज़िक का भी बहुत ही अच्छा सेलेक्शन किया है। जब उनसे इस म्यूज़िक के बारे में पूछा गया तो कुछ ऐसे गानों के बारे में बताया जो आपके इस करवाचौथ को और भी खास बना देगें।

1. घर आ जा परदेसी(दिल वाले दुलहनिया ले जाएंगे) : बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी काजोल और शाहरुख खान पर फिल्माया गया ये गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है।

2. बोले चुड़ियां (कभी खुशी कभी गम) : ये गाना करवाचौथ पर एक अलग ही सेलिब्रेशन का रंग डाल देता है।

3. चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम) : एश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर फिल्माया गया ये गाना रोमांस को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाता है।

4. साजन साजन तेरी दुल्हन (आरजू) : रोमांस और इमोशंस से भरपूर ये गाना आपके करवाचौथ को और भी खास बना देगा।

5. एक दिन आप हमको यू मिल जाएंगे (यस बॉस) : चूही चावला और शाहरुख खान पर फिल्माया गया ये गाना आपको आपकी पहली मुलाकात से शादी तक के सफर की तस्वीर आपके सामने रख देगा।

6. अंताक्षरी (मैनें प्यार किया) : अगर आप करवाचौथ डांस के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं तो ये गाना आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

7. आज राधा को श्याम याद आ गया (चांद का टुकड़ा) : अगर आप इस करवाचौथ कोई बहुत ही रोमांटिक गाना सुनना चाहते हैं तो ये गाना आपको जरूर पसंद आएगा।

8. अगर तुम मिल जाओ (जहर) : ये रोमांटिक गाना आपके करवाचौथ को और भी रोमांटिक बना देगा।

9. आज है करवाचौथ (बहु बेटी) : खास करवाचौथ के लिए फिल्माया गया ये गाना आपके करवाचौथ को और भी स्पेशल बना देगा।

10. ऐ काश देखूं मैं आज की रात (आशिक आवारा) : ये गाना आपके और आपके पार्टनर के बीच के प्यार को और भी खूबसूरत बना देगा।