25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल बस में होने जा रहा था बड़ा हादसा, राहगीरों कि मदद ने बचाया.. देखें पूरा मामला

डीपीएस के बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी बस... फर्राटा भर रही बस से निकल रहा था धुआं, राहगीरों ने बुझाई आग

2 min read
Google source verification
DPS bus

भोपाल। राजधानी में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। स्कूल से बच्चों को घर लेकर जा रही डीपीएस की चलती बस में आग लग गई। इसकी भनक चालक और परिचालक को भी नहीं लगी।

राहगीरों ने चलती बस के इंजन से धुंआ निकलता देख शोर मचाकर बस रुकवाई और बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में आग पर काबू पाया। कोलार स्थित डीपीएस से बच्चों को लेकर बस (एमपी 04 पीए 1837 ) आनंद नगर जा रही थी।

इस दौरान दोपहर करीब 2.45 बजे बस जैसे ही अप्सरा टॉकीज के पास पहुंची ड्राइवर की सीट के नीचे इंजन के पास वायर में आग लग गई। इसकी जानकारी चालक और परिचालक को नहीं थी। राहगीरों ने बस में लगी आग को देखकर शोर मचाया और चालक को इशारे में इसकी जानकारी दी।

उसके बाद चालक ने बस रोक दी। आग की जानकारी जैसे ही बच्चों को लगी। बच्चे डर गए और घबराने लगे।

उसके बाद लोगों ने तत्परता के साथ सभी बच्चों को बस से नीचे उतार दिया। बस से नीचे उतरने के बाद बच्चों ने राहत की सांस ली। उसके बाद बस में रखा अग्निशामक यंत्र निकाल कर आग पर काबू पाया गया।

आग बुझने के बाद रोड पर धुंआ-धुंआ हो गया था। बस के चालक बब्लू ठाकुर ने बताया कि वायर में आग लग गई थी। आग कैसे लगी मुझे इसकी जानकारी नहीं है।


बच्चे काफी डरे हुए थे :

रोड किनारे खड़े यूसूफ और खालिद अली ने बताया कि हम लोग रोड किनारे चाय पीने आए थे। अभी हम लोग चाय पी ही रहे थे कि इस दौरान बस में हम लोगों ने आग देखी। उसके बाद चाय छोड़कर हम लोग वहां पर पहुंच गए। जैसे ही हम लोग पहुंचे। बच्चे काफी डरे हुए थे।

उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिख रही थी। बस में अफरा-तफरा मची थी। सभी बच्चे शोर कर रहे थे। बस में बच्चों के साथ शिक्षिका भी बैठी थी। एक-एक कर हम लोगों ने सभी को बाहर निकाला। उसके बाद आग पर काबू पाया गया।

इंटरसिटी का कालापीपल स्टेशन पर हॉल्ट

गाड़ी संख्या 19323/19324 इंदौर-भोपाल-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस का 22 मार्च से कालापीपल स्टेशन पर छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर हॉल्ट शुरू किया गया है। गाड़ी संख्या 19323 इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कालापीपल स्टेशन पर 09.05 बजे आएगी और 09.07 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस कालापीपल स्टेशन पर 18.32 बजे आएगी और 18.34 बजे प्रस्थान करेगी।