30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर व्यापम घोटाले का खुलासा करने से पहले डॉ आनंद राय गिरफ्तार

फेसबुक पर व्यापम घोटाले के कुछ अहम खुलासे करने से पहले डॉ आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

2 min read
Google source verification
Dr Anand Rai arrested

Dr Anand Rai arrested

भोपाल. फेसबुक पर व्यापम घोटाले के कुछ अहम खुलासे करने से पहले डॉ आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनकी गिरफ्तारी मध्यप्रदेश पुलिस ने दिल्ली से की है, इस संबंध में डॉ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए सभी को भोपाल पहुंचने का मेसेज दिया है।

जानकारी के अनुसार व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय को एमपी क्राईम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें भोपाल लाया जा रहा है, वे शुक्रवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से कुछ स्क्रीन शॉट शेयर करने वाले थे, और उन्होंने सभी को सुबह 10 बजे का समय दे दिया, फिर ऐसा क्या हुआ जो अचानक पुलिस ने उन्हें रातों-रात गिरफ्तार कर लिया। डॉ राय ने फेसबुक के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों से कहा है कि वे भोपाल पहुंचे। इससे पहले उन्होंने एमपी-टीईटी पेपर के स्क्रीन शॉट शेयर किए थे, जिसके बाद उनके ऊपर केस दर्ज कर लिया गया था।

लक्ष्मण सिंह मरकाम एमपी-टीईटी पेपर लीक में शामिल

आपको बतादें कि हाल ही डॉ. आनंद राय और कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने एमपी टीईटी पेपर के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए थे। इसी के साथ उन्होंने दावा किया था कि सीएम के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम एमपी-टीईटी पेपर लीक में शामिल थे। इस आरोप के बाद मरकाम ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।चूंकि इस मामले में खुद मुख्यमंत्री के ओएसडी के शामिल होने की बात सामने आई है, इस कारण शायद ये ही वजह थी कि उन्हें अचानक रातोंरात गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे हुआ था केस दर्ज
बतादें कि कुछ समय पहले ही एमपी-टीईटी के प्रश्न पत्र का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सीएम हाउस के ओएसडी लक्ष्मण सिंह का नाम भी नजर आ रहा था, स्क्रीन शॉट शेयर कर डॉ आनंद राय ने प्रश्न किया था कि ये लक्ष्मण सिंह कौन हैं। इसके बाद बवाल मच गया था और सीएम ऑफिस में उपसचिव के पद पर तैनात लक्ष्मण सिंह मरकाम ने डॉ आंनद राय और कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इन दोनों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज हुआ था। इस बारे में डॉ आनंद राय का कहना था कि मैंने सिर्फ ये पूछा था कि ये कौन हैं। किसी अधिकारी का जिक्र भी नहीं किया था और मेरे खिलाफ केस दर्ज हो गया।

Story Loader