scriptनाटक में बया की प्रेम में धोखे की कहानी, सच्चाई सामने आने के बाद लोगों को होता है एहसास | drama in city, shaheed bhawan, drama in bhopal | Patrika News
भोपाल

नाटक में बया की प्रेम में धोखे की कहानी, सच्चाई सामने आने के बाद लोगों को होता है एहसास

शहीद भवन में नाटक ‘वेश्या’ का मंचन

भोपालJun 08, 2023 / 10:09 pm

hitesh sharma

shaheed_bhawan.jpg
भोपाल। शहीद भवन में गुरुवार को नाटक वेश्या का मंचन किया गया। मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन स्कंद मिश्रा ने किया। एक घंटे के इस नाटक में तीन कविताओं को लिया गया है। स्कंद ने बताया कि लगभग 6 साल पहले इस नाटक को पढ़ा था। वहीं इस प्ले को तैयार करने में मुझे एक साल का समय लगा। स्कंद ने बताया कि सेट पर पानी के पाइप से दीवार, दरवाजे और खिड़कियों को तैयार किया है, जिससे पुराने समय के घर की तरह नजर आए। नाटक दर्शकों के मन में कुछ सवाल छोड़कर जाता है, क्या एक वेश्या को मुख्य धारा में शामिल होने और किसी से प्रेम करने का अधिकार नहीं है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lm77h

माधुरी दया से प्रेम करने लगती है

नाटक में दिखाया कि लीला का पति सिंगार सिंह प्रतिदिन माधुरी नामक वेश्या के घर जाता है। इस पर लीला अपने पति के दोस्त दया कृष्ण से सिंगार को वापस लाने के लिए कहती है। वहीं जब दया सिंगार को लेने जाता है तो उसे भी माधुरी के घर जाना की आदत लग जाती है। माधुरी दया से प्रेम करने लगती है और दया भी उससे प्रेम का नाटक करना शुरू कर देता है। इधर सिंगार को दया से ईर्ष्या होने लगती है। माधुरी का व्यवहार भी सिंगार के प्रति रुखा हो जाता है। वहीं जब माधुरी को पता चलता है कि दया उससे प्रेम का नाटक कर रहा है, तो उसे गहरा आघात होता है और वो दया को एक पत्र छोड़कर चली जाती है। उस पत्र को पढ़ने के बाद दया को अपनी गलती का एहसास होता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / नाटक में बया की प्रेम में धोखे की कहानी, सच्चाई सामने आने के बाद लोगों को होता है एहसास

ट्रेंडिंग वीडियो