23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में दिन भर पेयजल सप्लाई रही ठप,26 घंटों की मशक्कत पाइप लाइन को सुधारा गया

रविवार दोपहर को ग्राम दनोरा के पास क्षतिग्रस्त हुई ताप्ती बैराज की पाइप लाइन को आखिरकार 26 घंटों की मशक्कत के बाद सुधार लिया गया। पाइप लाइन टूटने के बाद से नगरपालिका ने इसका सुधार कार्य शुरू कर दिया था।

2 min read
Google source verification
 पाइप लाइन सुधारने का काम शुरू

Pipeline repair work begins

बैतूल। रविवार दोपहर को ग्राम दनोरा के पास क्षतिग्रस्त हुई ताप्ती बैराज की पाइप लाइन को आखिरकार 26 घंटों की मशक्कत के बाद सुधार लिया गया। पाइप लाइन टूटने के बाद से नगरपालिका ने इसका सुधार कार्य शुरू कर दिया था। 18 कर्मचारियों की टीम ने डीआईएल लाइन के दो पाइपों को बड़ी मशक्कत के बाद बदला। शाम चार बजे पाइप लाइन को भरकने की प्रक्रिया शुरू की गई। चूंकि खेड़ी से बैतूल फिल्टर प्लांट तक 22 किमी लंबी पाइप लाइन टूट जाने से खाली हो चुकी थी, जिसे भरने में करीब सवा घंटे का समय लगा। इसके बाद टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। इधर पूरे शहर में आज पेयजल सप्लाई ठप रही। जिसके कारण लोगों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया था। नल नहीं आने पर लोगों को पड़ोसियों के ट्यूबवैल से पीने लेकर काम चलाना पड़ा। यह तीसरी-चौथी बार हैं जब ताप्ती बैराज की पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने एवं वॉल्व लीकेज होने के कारण लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा है।

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से भरा गया था पानी
रविवार दोपहर को ग्राम दनोरा में पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण चारों तरफ पानी भर गया था। नगरपालिका ने मोटर पंप लगाकर पानी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा हो जाने और कीचड़ की वजह से रात में सुधार कार्य शुरू नहीं किया। सोमवार सुबह 9 बजे से पाइप लाइन को बदलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। 18 कर्मचारियों की टीम बनाकर इस काम में लगाई गई।जेसीबी मशीन से करीब 60 फीट लंबाई में 5 फीट गहराई तक खुदाई की गई। इसके बाद 400 एमएम व्यास के दो डीआईएल पाइपों (6 मीटर लंबाई)को बदला गया। इस काम में करीब 7 घंटे का समय लगा।

टेस्टिंग में करीब दो घंटे लगे
ताप्ती बैराज की पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 22 किमी लंबी पाइप लाइन से सारा पानी बह गया था। जिसके कारण पाइप लाइन खाली हो गई थी। पाइप लाइन में सुधार के बाद इसे भरने की प्रक्रिया शुरू की गई। करीब सवा घंटे में पाइप लाइन को पूरी तरह से भरा गया। इसके बाद टेस्टिंग का काम शुरू किया गया। टेस्टिंग के बाद पानी फिल्टर प्लांट में पानी की सप्लाई को शुरू किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब शाम के छह से सात बज गए थे। जिसके बाद फिल्टर में पुन: पानी की आवक शुरू हो सकी। रात में टंकियों को भरने का क्रम शुरू किया गया।

पड़ोसियों के ट्यूबवैल भरा पानी
शहर में पेयजल सप्लाई के लिए पर्याप्त स्टोरेज क्षमता नहीं होने के कारण नगरपालिका एक दिन के अंतराल से वार्डों में पेयजल की सप्लाई करती हैं। कल पाइप लाइन के टूट जाने से शहर की 9 टंकियों को भरा नहीं जा सका था। जिसके कारण कई वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। वहीं आज भी पूरे शहर में पेयजल ठप रही। दो दिनों स पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को पड़ोसियों के ट्यूबवैल से पानी भरना पड़ा। कई वार्डों में लोगों को पीने का पानी भरते हुए देखा गया। चूंकि भीषण गर्मी का दौर चल रहा हैं ऐसे में पानी की खपत भी दोगुनी हो गई है। जिसके कारण पानी नहीं आने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई।