Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Driving License: दिसंबर तक नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी, विभाग ने की नई तैयारी

Driving License: नए साल में ही लोगों के डीएल और रजिस्ट्रेशन कार्ड बनेंगे....

less than 1 minute read
Google source verification
Driving License

Driving License

Driving License: मध्यप्रदेश में 30 सितंबर से ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन कार्ड बनने बंद हो गए। व्यवस्था डिजिटल फॉर्मेट में चलाई जा रही है। यह सिस्टम अभी दो माह और चलेगी। नए साल में ही लोगों के डीएल और रजिस्ट्रेशन कार्ड बनेंगे। विभाग नई कंपनी ढूंढ़ रहा है। इसका टेंडर 30 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

दरअसल, परिवहन विभाग में 22 साल से कार्ड प्रिटिंग कर रही स्मार्ट चिप कंपनी ने 30 सितंबर को काम खत्म कर दिया था। विभाग ने दिसंबर तक एक्सटेंशन दिया, पर विभाग पर 88 करोड़ का बकाया होने से कंपनी ने काम बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें: 50 हजार यात्रियों को राहत, 22 किमी रेल ट्रैक पर बिछ रही नई रेल लाइन


अभी राजस्थान मॉडल पर काम

डीएल और रजिस्ट्रेशन देने का काम अभी प्रदेशभर में राजस्थान मॉडल पर किया जा रहा है। राजस्थान समेत कई कार्ड की बजाय पीडीएफ दी जाती है। इसे डाउनलोड कर लोग इस्तेमाल करते हैं। सूत्र बताते हैं, यदि किसी कंपनी से बात नहीं बनी तो राजस्थान मॉडल स्थायी तौर पर लागू हो सकता है।