
डिवीजनल रेलवे मैनेजर (Divisional Railway Manager) के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें कि डिवीजनल रेलवे मैनेजर के अंतर्गत ऐसे 27 रेलवे स्टेशन है, जहां एजेंट्स की जरूरत है। तो अगर आप भी बनना चाहते हैं रेलवे के टिकट बुकिंग एजेंट, तो रूल्स, रेगुलेशन के साथ ही आप इसके पात्र हैं या नहीं यह जानने के लिए ध्यान से पढ़ लें ये खबर...
आपको बताते चलें कि 27 रेलवे स्टेशनों पर, टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए आप 3 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि इस बीच 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है और 3 अक्टूबर को केवल दोपहर 3 बजे तक ही आवेदन किया जा सकता है। इसलिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो 1 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
भोपाल रेलवे इन रेलवे स्टेशनों पर करेगा नियुक्ति भोपाल रेलवे सांची, शाजापुर, बीड़, बरखेड़ा, भिरंगी, बरुड, बरेठ, चारखेड़ाखुर्द, चारखेड़ा, धरमकुंडी, डोलरिया, गुनेरूबामोरी, हिनोतिया, पीपलखेड़ा, कुरवाई, कैथोरा, कंजिया, महादेवखेड़ी, माबन, मथेला, पलासनेर, पबई, पीलीघाट, पगढाल, पोवारखेड़ा, सुरगांव बंजारी, सुमेर, सूखीसेवनियाँ, सेमरखेड़ी में टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति करेगा।
इन बातों का रखें खास ख्याल
रेलवे की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं, इनमें आवेदन करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है। जिसके मुताबिक विस्तृत और आधिकारिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ताओं को संबंधित रेलवे स्टेशन मास्टर से संपर्क करना होगा। वहीं आवेदनकर्ताओं से यह रिक्वेस्ट भी की गई है कि वे किसी मध्यस्थ की मदद न लें। किसी भी एजेंट के अंडर में अपने आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके एजेंट बनने की एप्लीकेशन फाइल न करें।
Updated on:
09 Sept 2023 12:15 pm
Published on:
09 Sept 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
