
शहर में घूमते डंपर, खतरे में लोगों की जान
भोपाल. ओवरलोड डंपर शहर की आबो-हवा को जहरीला बनाने में प्रमुख कारण तो बने हुए हैं ही, लोगों की जान को भी खतरा बनते जा रहे हैं। रेत, मुरम, कोपरा, ईंट, गिट्टी लाने वाले डंपर पहले तो रात में 11 बजे के बाद डंपर शहर में प्रवेश करते थे, लेकिन कुछ समय से दिन में भी डंपर शहर में प्रवेश कर रहे हैं।
जानकारों की मानें तो एडीएम की परमीशन की आड़ में कई बिना अनुमति वाले डंपर भी शहर में प्रवेश कर रहे हैं। सबसे अधिक खतरा उन प्राइवेट डंपर से है, जो बिना नंबर के शहर में घूमते हैं। जल्दबाजी में कई बार ये डंपर एक्सीडेंट भी कर देते हैं। पूर्व में ऐसी घटनाएं हो भी चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसर कार्रवाई की जगह टालमटोल करते हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल को प्रदेश का सबसे अधिक और देश का 63वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। तेजी से बढ़े इस प्रदूषण में ओवरलोडिंग करने वाले डंपरों का बड़ा योगदान माना जा रहा है। ओवरलोड डंपर को बॉडी से काफी ऊपर तक भरकर ग्रीन नेट से ढक दिया जाता है, इससे काफी रेत सड़क पर गिरती है।
अधिक लोड होने से सड़कें भी क्षतिग्रस्त होती हैं और लगातार डंपर गुजरने से धूल का गुबार छा जाता है। ओवरलोड होने से डंपर/ट्रक के इंजर से अधिक उत्सर्जन होता है। डंपर के आवागमन का समय चार-पांच घंटे समय बढ़ जाने से प्रदूषण उतना ही अधिक बढ़ गया है। इसके अलावा बिना नंबर के डंपर नहीं रोके जा रहे हैं। ऐसे में कोई डंपर टक्कर मारकर चला जाए तो किसे पकड़ेंगे? पत्रिका एक्सपोज टीम ने दिन के समय ही कुछ स्थानों पर डंपर चिन्हित किए।
शाम 5.45 बजे बावडिय़ा कलां फाटक
बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का डंपर बावडिय़ा कलां रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ा हुआ था। दिन में ही शहर में निजी डंपर के प्रवेश पर कोई रोक-टोक और पूछताछ नहीं की जाती है। इस रोड से होशंगाबाद रोड पर कई कॉलोनियों के लोगों का आवागमन होने के कारण व्यस्त ट्रैफिक रहता है।
शाम 6.03 बजे सुरेन्द्र रेसीडेंसी
होशंगाबाद रोड की तरफ से शहर में आवागमन करने वाले डंपर यहां से गुजरते हैं। एक प्राइवेट डंपर यहां से गुजर रहा था। इस पर भी नंबर नहीं था। यहां पर पुलिस तो खड़ी होती है, लेकिन पुलिसकर्मी केवल दोपहिया वाहनों को ही चेक करते हैं।
शाम 6.14 बजे रोहित नगर
यहां पर नवनिर्मित मॉल के पास दो डंपर आकर रुके। शायद कुछ सामान अनलोड किया जाना था। यहां पर दिन में भी अकसर डंपर खड़े रहते हैं। सामने पेट्रोल पम्प भी है, गाडिय़ों को निकलने में दिक्कत होती है।
हो चुके हैं हादसे
दिन में शहर में प्रवेश करने के वाले डंपरों से दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। टीटी नगर क्षेत्र के ताप्ती अपार्टमेंट निवासी मेडिकल संचालिका सरिता साहनी की कार में स्पीडिंग डंपर ने इतनी जोर से टक्कर मार दी थी कि उनकी कार रेलिंग तोड़ती हुई बीआरटीएस में जा घुसी थी। कार पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी। महिला चालक और कार में बैठे दो लोगों को चोटें आई थीं।
बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी थी, जिससे एक छात्रा की मौत हो गई थी और पांच बच्चे घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। वार्ड 85 के छान गांव में एक महीने पूर्व छान निवासी 80 वर्षीय वृद्ध रामप्रसाद प्रजापति को भारी वाहन ने कुचलकर मार डाला। इस गांव में वाहनों से कई अन्य दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
खतरे में छान के रहवासी
टोल टैक्स बचाने के लिए छान गांव होकर निकलने वाले वाहन रहवासियों के लिए जानलेवा बने हुए हैं। एक महीने पहले एक वृद्ध को भारी वाहन ने रौंदकर मार डाला था। इसके सिवा कई जानवरों को भी वाहन कुचलकर मार चुके हैं और कई रहवासियों को टक्कर मारकर घायल किया जा चुका है। रहवासियों का कहना है कि टोल टैक्स चोरी में पुलिस भी वाहन चालकों का साथ देती है, जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं।
हालत यह है कि चौबीस घंटों में टैक्सी, कार, आटो, मैजिक, लोडिंग टेम्पो, जेसीबी, डम्पर, ट्रक आदि हजारों वाहन धड़धड़ाते हुए छान से गुजरते हैं। इससे हादसे की आशंका तो रहती ही है, शोरगुल और प्रदूषण भी अधिक होता है। प्रतिदिन हजारों वाहन गांव से धड़धड़ाते हुए निकलते हैं, जिससे एक ओर तो रहवासियों, स्कूली बच्चों, मवेशी की जान को खतरा रहता है और दूसरी ओर रोजाना लाखों रुपए टोल टैक्स का नुकसान होता है। छान रोड का प्रयोग कर भोपाल, मंडीदीप, बंगरसिया, हरिपुरम, राधापुरम, इंडस टाउन, रतनपुर आदि के वाहन इंदौर-देवास रोड पर बिना टैक्स दिए निकलते हैं। कई कॉलेजों की बड़ी बसें भी यहीं से गुजरती हैं। मंगलवार को भानपुर में पशु बाजार के कारण वाहनों का आवागमन काफी बढ़ जाता है।
शहर में केवल वे ही डंपर प्रवेश करते हैं, जिन्हें एडीएम की परमीशन प्राप्त है। बिना अनुमति प्रवेश करने वाले डंपरों पर र्कारवाई की जाएगी।
- प्रदीप सिंह चौहान, एएसपी-ट्रैफिक
शहर में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के डंपर एंट्री करने की सूचना मिली है। फ्लाइंग स्क्वायड से इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
- संजय तिवारी, आरटीओ
Published on:
03 Feb 2020 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
