
special train
भोपाल। भोपाल रेल मंडल ने नवरात्रि एवं दशहरा-दिवाली पर्व के मद्देनजर रेल यात्रियों को सुविधा देने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। माता के दर्शन के लिए मैहर स्टेशन पर सभी ट्रेनों को दो मिनट का स्पेशल हॉल्ट देने का निर्णय भी हुआ है। हबीबगंज से रीवा के रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 11 अक्टूबर से किया जाएगा।
ये ट्रेनें अतिरिक्त ट्रिप में चलेंगी
- गाड़ी संख्या 01657. हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल, 11, 12 व 13 अक्टूबर (तीन ट्रिप) में रात 10.55 पर
- गाड़ी संख्या 01658, रीवा- हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल, 12 व 13 अक्टूबर (दो ट्रिप) में सुबह 11 बजे
- गाड़ी संख्या 01660, रीवा- हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल, 17 व 18 अक्टूबर (दो ट्रिप) में रात 9.10 बजे।
- गाड़ी संख्या 01659, हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल, 18 अक्टूबर (एक ट्रिप) में सुबह 9.55 बजे।
- गाड़ी संख्या 01657, | हबीबगंज-रीवा दीवाली एक्सप्रेस स्पेशल, 1 व 2 नवंबर (दो ट्रिप) में रात 10.55 पर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 01658, रीवा हबीबगंज दीवाली एक्सप्रेस स्पेशल, 2 नवंबर (एक ट्रिप) को सुबह 11 बजे चलेगी।
- गाड़ी संख्या 01660, रीवा हबीबगंज दीवाली एक्सप्रेस स्पेशल 7 व 8 नवंबर (दो ट्रिप) को रात 9.10 पर चलेगी।
मैहर में इन गाडिय़ों का हॉल्ट
- 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
- 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
- 02669/02670 45 चेन्नई- छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल
- 02791/02792 सिकंदराबाद-दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल
- 09051/09052 वलसाड़- मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस स्पेशल
05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
-09045/09046 छपरा-सुरत एक्स्प्रेस स्पेशल
-02293/02294 लोकमान्य तिलक-प्रयागराज जंक्शन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल
Published on:
08 Oct 2021 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
