26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असत्य पर सत्य की विजय : Dussehra 2017 पर इन Wishes और Sms से भेजे बधाइ संदेश

अगर आप भी बेहतरीन मैसेज से अपनों का दिल जीतना चाहते हैं...तो ये है बेस्ट मैसेज

2 min read
Google source verification
Dussehra, Dussehra 2017, Dussehra 2017 Wishes, Dussehra 2017 Wishes in Hindi, Dussehra Shayari, Dussehra Shayari in Hindi

Dussehra, Dussehra 2017, Dussehra 2017 Wishes, Dussehra 2017 Wishes in Hindi, Dussehra Shayari, Dussehra Shayari in Hindi

भोपाल।नवरात्रि के बाद भोपाल शहर आज विजयादशमीं के रंग में रंगा है। जगह-जगह धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। भगवान राम की जीत का ये पर्व सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। सभी एक-दूसरे को मैसेज कर बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व की बधाइयां दे रहे हैं। अगर आप भी बेहतरीन मैसेज से अपनों का दिल जीतना चाहते हैं...तो ये है बेस्ट मैसेजेस...

* तीन लोग आपका नंबर मांग रहे है,
मैंने नहीं दिया ।
वो दशहरा के दिन आयेगे उनके नाम है -
सुख..!!
शांति...!!
समृधि...!!
* हैप्पी दशहरा*

* रावण जलाओ,
बुराई को आग लगाओ,
अच्छाई को अपनाओ.

* उत्सव का एक समय,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय,
एक समय जब दुनिया अच्छाई की शक्ति का उदहारण देखती है,
आइए हम उसी सच्ची भावना को जारी रखें‌ ।
हैप्पी दशहरा

* इस से पहले की दशहरा की शाम हो जाये,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाये,
सारे Mobile Network जाम हो जाये और
दशहरा Wish करना आम हो जाये... हैप्पी दशहरा

* दशहरा की आपको,पूरे परिवार की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है !!

* शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा
हो आपकी लाइफ खुशियों का मेला,
कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
We Wish you हैप्पी दशहरा

* आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनाएं.

* मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था..
तुम में से कोई राम है क्या?

* अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।

* दशहरे की आपको,पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।

* असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं.. ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।
आप सभी को रामनवमी एवं दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!