3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED Raid in MP : 27 देशों को डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी के ठिकानों पर दबिश, सुबह 5 बजे ताला तोड़कर घुसी टीम

ED Raid in MP : जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री के संचालक के घर और दफ्तर पर ईडी की छापामारी। भोपाल के साथ साथ मुरैना और सीहोर के ठिकानों पर टीम ने दी दबिश।

2 min read
Google source verification
ED Raid in MP

ED Raid in MP :मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह 5 बजे एक साथ भोपाल, मुरैना और सीहोर स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक के घर समेत ऑफिस और फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई शुरु की है। इस फैक्ट्री से दुनियाभर के करीब 27 देशों में डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई किया जाता है। बताया जा रहा है कि, मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों सर्चिंग की जा रही है।

बात करें सूबे के मुरैना की तो यहां ईडी की टीम सुबह पांच बजे सीहोर की जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड प्लांट के संचालक नरेंद्र मोदी, किशन मोदी और अमित मोदी के निवास पर छापामार कार्रवाई की है। पंजाब नेशनल बैंक के 2 अफसरों की मौजूदगी में की गई इसी छापामार कार्रवाई के लिए ईडी की टीम बंद आवास का ताला तोड़कर अंदर घुसी और संबंधित दस्तावेजों की तलाश शुरु की। खबर लिखे जाने तक भी अधिकारी घर में मौजूद हैं। याद हो कि, इससे पहले 31 जुलाई को भी ईडी की टीम ने सीहोर स्थित प्लांट, भोपाल स्थित आवास पर छापामारी की थी।

सीहोर स्थित ठिकाने पर छापा

इसी दौरान ईडी की एक टीम जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री संचालक के घर के सीहोर स्थित निवास पर पहुंची। यहां छापामारी करने वाली टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी और केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल मौजूद है।

भोपाल के ऑफिस में भी पड़ी रेड

इसी के साथ ईडी की एक टीम जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट के भोपाल स्थित मुख्य कार्यालय में भी रेड मारने पहुंची है। 10 नम्बर स्थित ऑफिस से इस कंपनी का संचालन होता है और पूरा लेखा-जोखा भी यहीं पर उपलब्ध रहता है। टीम को यहां पर दस्तावेज मिलने की संभावना है। बता दें कि, जुलाई 2024 में EOW ने भी यहां छापा मारा था। कंपनी के फर्जी लैब रिपोर्ट्स के मामले सामने आ चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार जांच से पता चला है कि बहरीन, हांगकांग, सिंगापुर, ओमान, कतर और यूएई जैसे विभिन्न देशों में मिलावटी दूध उत्पादों के निर्यात के लिए 63 जाली लैब प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल किया गया था।