इंजीनियरिंग, फार्मेसी सहित अन्य कोर्स के प्रति छात्रों के रुझान में लगातार गिरावट आ रही है। अधिकतर कोर्स की सीटों पर सिर्फ 40 से 50 फीसदी ही एडमिशन हुए हैं। बाकी सीट खाली पड़ी हुई है। इसके चलते तकनीकी शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ गई है।
सत्र 2016-17 में अधिक से अधिक एडमिशन हों, इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। यही कारण है कि विभाग अब तहसील और जिला स्तर कैंपेन छेडऩे जा रहा है, जिसमें छात्रों को राज्यकीय संस्थानों में दी जा रही तकनीकी शिक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।
तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बार पूरी तैयारियों के साथ मैदान में कूदने की तैयारियों में है। इसके लिए संचालक डॉ. आशीष डोंगरे ने सभी कॉलेज प्राचार्यों के अलावा सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को भी चिट्ठी लिखी है। जिसमें अनुरोध किया है कि स्कूली छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की जानकारी दें।इसके लिए विभाग द्वारा तैयार की गई सामग्री से छात्रों का परिचय कराएं। संचालक डॉ. डोंगरे ने इस दौरान निजी संस्थाओं की सामग्री बांटने पर प्रतिबंध भी लगाया है।
इन कोर्स की दी जाएगी जानकारी
बैचलन इन इंजीनियरिंग (बीई ), फार्मेसी, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट, आर्किटेक, एमबीए, एमसीए, एमएम आदि कोर्स की जानकारी कैंप लगागार दी जाएगी।