scriptEffect of Corona: Kalakari film festival to be held | कोरोना का असर: प्रदेश में 7 फरवरी को होने वाला कलाकारी फिल्म फेस्टिवल स्थगित | Patrika News

कोरोना का असर: प्रदेश में 7 फरवरी को होने वाला कलाकारी फिल्म फेस्टिवल स्थगित

locationभोपालPublished: Jan 18, 2022 12:03:09 am

पिछले कुछ सालों से मध्यप्रदेश के देवास शहर में किया जा रहा है इस फेस्टिवल का आयोजन, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया यह निर्णय, नई तारीख की घोषण बाद में की जाएगी

कोरोना का असर: प्रदेश में 7 फरवरी को होने वाला कलाकारी फिल्म फेस्टिवल स्थगित
कोरोना का असर: प्रदेश में 7 फरवरी को होने वाला कलाकारी फिल्म फेस्टिवल स्थगित
भोपाल. भारत के समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विरासत को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह के अनोखे कलाकारी फिल्म फेस्टिवल का हर वर्ष मध्य प्रदेश के देवास शहर में आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों, राज्यों और देशों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष होने जा रहे कलाकारी फिल्म फेस्टिवल के छठे संस्करण को मार्च तक के लिए टाल दिया गया है। फिल्म निर्देशक और कलाकारी फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक ऋषि निकम ने हाल कहा कि इस वर्ष का कलाकरी फिल्म समारोह 7 फरवरी को शुरू होने वाला था, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फेस्टिवल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ऋषि निकम ने कहा कि, कला का हर रूप अपनी उचित मान्यता और पहचान का हकदार है। दुर्भाग्य से लघु फिल्मों को उचित सम्मान नहीं मिला है। कलाकारी फिल्म महोत्सव द्वारा हम कुछ बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.