भोपाल

गरबा उत्सव में खलल, जानिए क्या है आचार संहिता की गाइडलाइन

आचार संहिता की गाइड लाइन से गरबा उत्सवों के पंडाल जल्दी बंद हो जाएंगे...।

less than 1 minute read
Oct 17, 2023

नवरात्र की खुशियों में तब चुनाव आचार संहिता की वजह से खलल पड़ गया, जब प्रशासन ने रात दस बजे के बाद गरबा महोत्सवों के आयोजन पर पाबंदी के निर्देश दिए। लोगों के सामने सवाल उठा कि गरबा महोत्सव होंगे या नहीं। परंतु निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यहां साफ किया कि धार्मिक आयोजनों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी, बशर्ते इनका इस्तेमाल राजनीतिक दृष्टिकोण से न हो।

इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भी कहा है कि धार्मिक आयोजनों और गरबा महोत्सव पर कोई मनाही नहीं है। बशर्ते इनका राजनीतिक उपयोग न हो। परंतु लोगों का कहना है कि गरबा महोत्सव रात में ही होते रहे हैं और रात 10 बजे के बाद प्रशासनिक अमला और पुलिस आयोजन स्थलों पर पहुंचकर लाउडस्पीकर, डीजे बंद करवाने पहुंच जाती है। बहरहाल, गरबा करने वाले लोगों का उत्साह ठंडा है और प्रशासन के पास इसका कोई हल भी नहीं है।

मंदसौर : पांडाल में ब्लैक आउट रात दस बजे के बाद गरबा महोत्सव पर पाबंदी के विरोध में मंदसौर के गरोठ में चार गरबा आयोजक आगे आए। इन आयोजकों ने सोमवार को स्थानीय प्रशासन के निर्णय को अनुचित बताते हुए ब्लैक आउट कर दिया। उन्होंने कहा है कि अब अनुमति मिलने के बाद ही गरबा खेला जाएगा।

भोपाल: रात 8 से 10 बजे तक ही गरबा इस समस्या का एक हल निकाला है गुजराती समाज ने। इनके आयोजन स्थल पर धार्मिक भजनों पर ही गरबा किया जा रहा है और इसमें बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हो रहे हैं। आचार संहिता की वजह से यह आयोजन रात 8 बजे से 10 बजे तक ही किया जा रहा है।

Updated on:
17 Oct 2023 08:24 am
Published on:
17 Oct 2023 08:21 am
Also Read
View All

अगली खबर