लोकसभा चुनाव के लिए आज होगा तारीखों का एलान !, शिवराज ने कहा- देश में भाजपा की लहर
चुनाव आयोग राजधानी नई दिल्ली में आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

नई दिल्ली/भोपाल. देश में लोकसभा चुनावों के लिए आज तारीखों का एलान हो सकता है। चुनाव आयोग राजधानी नई दिल्ली में आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव छह से सात चरणों में हो सकता है। मौजूदा सरकार का कार्यकाल में 3 जून तक का है। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 27 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को केवल 2 सीटों पर ही जीत मिली थी। हालांकि बाद में झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी।
शिवराज ने कहा- हम तैयार हैं
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान की संभावना के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है।
Election Commission of India to hold a press conference at 5pm today. pic.twitter.com/M8hrrpQBr4
— ANI (@ANI) March 10, 2019
चार राज्यों में भी हो सकते हैं चुनाव
लोकसभा और इसके साथ होने वाले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल भी जारी हो सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज