
मनपसंद मूवी का फ्री टिकट
लोकतंत्र में वोटर्स की भूमिका सबसे अहम है। युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और अपने वोट की अहमियत बताने भारत निर्वाचन आयोग हर कवायद कर रहा है। यहां तक कि इसके लिए मनपसंद मूवी का फ्री टिकट भी दिलाया जा रहा है और इसके लिए महज वाट्सअप पर एक मैसेज भर करना होगा।
भोपाल में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब बीएलओ 11 सितंबर तक बूथों पर बैठेंगे। भारत निर्वाचन आयोग से इसकी तिथि बढ़ा दी है ताकि जिले में 18 वर्ष पूरे कर चुके हर युवा का नाम मतदाता सूची में जुड़ सकें। यहां नाम जुड़वाने व कटवाने की सुविधा मिलेगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले के किसी भी ऐसे युवा जिसकी उम्र 1 अक्टूबर 23 को 18 साल से हो रही है वे 99263-90491 व्हाट्स एप नम्बर पर अपनी पूरी जानकारी दें। सूचना के सत्यापन के बाद ऐसे युवाओं को 2 मूवी टिकट फ्री में दिए जाएंगे।
इसके अलावा मृत व्यक्ति का नाम भी मतदाता सूची में जुड़ा है तो उसकी भी सूचना दे सकते हैं। नाम कटवाने पर भी दो मूवी के टिकट इनाम के रूप में मिलेंगे। इसी तरह अपने बूथ की जानकारी देने पर 50 आकर्षक उपहार भी जिला प्रशासन देगा।
एडीएम प्रकाश सिंह चौहान बताते हैं कि अब बूथों में 11 सितंबर तक बीएलओ बैठेंगे, जो लोग नाम जुड़वाने से रह गए हैं, वे लोग अपना नाम जुड़वा सकते हैं या अन्य कोई सुधार जो चाहें करा सकते हैं।
जिले में 2 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक 51 हजार नए मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरा है। नाम व अन्य सुधार के लिए 22 हजार लोगों ने फॉर्म-8, वहीं नाम कटवाने और मृत व्यक्तियों के संबंध में अभी तक 12 हजार आवेदन पत्र बीएलओ और ऑनलाइन के माध्यम से पहुंच चुके हैं। तारीख बढऩे से अब 28 सितंबर से दावे आपत्ति लेना शुरू की जाएगी। इसके बाद अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
Published on:
31 Aug 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
