
पीएम मोदी 2 तो सीएम शिवराज करेंगे 13 रैलियां, कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक लगाएंगे जोर
भोपाल. मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव प्रचार के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल प्रचार के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश में आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकेले 13 सभाओं को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में 28 नवबंर को वोटिंग होनी है उसके लिए 26 नवबंर की शाम को प्रचार रूक जाएगा। भाजपा की तरफ से अमित शाह और राजनाथ सिंह भी रैली कर भाजपा की सरकार बनाने के लिए सभी स्टार प्रचारक धुंआधार रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विदिशा और जबलपुर में रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की रैली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विदिशा और जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। वो यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगें।
सीएम का तूफानी दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अकेले 13 सभाओं को संबोधित करेंगे।
बैतूल के मुलताई के मासौद
आमला खरगोन के मंडलेश्वर
खंडवा के मूंडी
देवास के पंजापुरा देवास के हाट पिपल्या के बरोठा
उज्जैन के महिदपुर
आगर मालवा के बड़ौद
रतलाम के आलोट, जावरा,
उज्जैन के नागदा
उज्जैन के घट्टिया विधानसभा के उन्हेल
राजनाथ सिंह की सभाएं
सागर, मुरैना और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुषमा स्वराज विदिशा, मनोज तिवारी धार और अनूपपुर, सांसद हेमा मालिनी राजगढ़ के खिलचीपुर, माचलपुर, सांरगपुर के पचौर, होशंगाबाद के सोहागपुर, गाडरवाडा के साईखेरा में रैली करेंगे। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती होशंगाबाद की सिवनी मालवा, देवरी विधानसभा की उदयपुरा, बम्होरी की सिलवानी, टीकमगढ़ के पाली और भोपाल में रैली को संबोधित करेंगी।
तो दूसरी तरफ कांग्रेस के भी स्टार प्रचारक रैली करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा ,बैतूल के आठनेर, छिंदवाड़ा के बतकाखापा, नंदनवाड़ी, पांढुरना, बिछुआ, चन्दनगांव, सुकलुण्ढाना, श्याम टॉकीज, उठखाना, गुलबर्रा, आज़ाद चौक, राजपाल चौक और शिकारपुर। ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में सभा और मुरैना में रोड-शो दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट आगर-मालवा में , नवजोत सिंह सिद्धू छतरपुर में सभा करेंगे।
Published on:
25 Nov 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
