
भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक- बसंत कुंज कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, भरत नगर, सरस्वती नगर, इंदिरा नगर, गांधी नगर, आशाराम चौराहा, महावीर बस्ती, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिव नगर, कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद व आसपास क्षेत्र।
सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे- धोली खदान, प्रियंका नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, राजवैध एच सेक्टर, मधुवन सिटी व संबंधित क्षेत्र।
सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक- महाबली नगर, आशीर्वाद कॉलोनी, बंजारी चौराहा, सागर इन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, दामखेड़ा, साईं हिल्स व संबंधित क्षेत्र।
सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक- शिवा रॉयल पार्क, शिवा विस्परिंग व संबंधित क्षेत्र।
खत्म की जारी न्यू मार्केट की पार्किंग
- निगम प्रशासन कोशिश कर रहा है कि बाजार के आसपास पार्किंग स्थल पूरी तरह खत्म कर दिया जाए। इसलिए यहां बेरिकेट्स निकाले जा रहे हैं। अब सवाल ये हैं कि एक मल्टीलेवल के भरोसे बाजार में पहुंचने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकती है। इसपर सवाल उठ रहे हैं।
Published on:
01 Jun 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
