scriptEmployee dies due to bolt falling from pillar in bhopal metro project | मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, पिलर से गिरे बोल्ट, कर्मचारी ने गंवाई जान | Patrika News

मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, पिलर से गिरे बोल्ट, कर्मचारी ने गंवाई जान

locationभोपालPublished: Sep 28, 2021 09:10:16 am

Submitted by:

deepak deewan

मेट्रो निर्माण प्रोजेक्ट में फिर हुई जानलेवा लापरवाही

Employee dies due to bolt falling from pillar in bhopal metro project
Employee dies due to bolt falling from pillar in bhopal metro project

भोपाल. मेट्रो निर्माण प्रोजेक्ट में फिर लापरवाही उजागर हुई है. इस बार लापरवाही जानलेवा बन गई. मेट्रो प्रोजेक्ट में रात को बड़ा हादसा हुआ जिसमें पिलर से गिरे बोल्ट के कारण एक कर्मचारी ने अपनी जान गंवा दी. जानकारी मिलने के बाद एमपी नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मेट्रो प्रोजेक्ट में एक पिलर गिर चुका है.

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.