18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 फीट रोड निर्माण में रोड़ा बन रहा अतिक्रमण

स्वामी विवेकानंद स्कूल से क्रिस्टल आयडियल सिटी तक किया जाना है सडक़ का निर्माण

2 min read
Google source verification
encroachment

Encroachment barrier in 80 feet road construction

अवधपुरी। स्वामी विवेकानंद स्कूल से क्रिस्टल आयडियल सिटी तक प्रस्तावित मास्टर प्लान ८० फीट रोड का निर्माण कई साल से अटका है। सडक़ निर्माण कार्य में अतिक्रमण रोड़ा बन रहा है। प्रस्तावित मास्टर प्लान रोड का निर्माण नहीं होने के कारण करीब १८ कॉलोनी के २० हजार से ज्यादा लोग परेशान हो रहे हैं। क्रिस्टल आयडियल सिटी कल्याण समिति ने पूर्व महापौर कृष्णा गौर को गोविंदपुरा क्षेत्र के विधायक बाबूलाल गौर के नाम ज्ञापन देकर सडक़ निर्माण कार्य कराने की मांग की है।

क्रिस्टल आयडियल सिटी कल्याण समिति के सचिव सचिन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राजेश रमोले, बृजेश गुप्ता ने बताया कि वार्ड-६१ स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल से क्रिस्टल आयडियल सिटी तक सिंगल रोड है। रोड के दोनों साइड १८ से २० कॉलोनी स्थित हैं। यहां आबादी अधिक होने से सिंगल रोड पर ट्रैफिक दबाव अधिक रहता है। प्रशासन ने यहां ८० फीट चौड़ी सडक़ बनाने की स्वीकृति दे दी है, लेकिन अतिक्रमण होने से नगर निगम और सीपीए अधिकारी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे हंै।। रहवासियों ने गोविंदपुरा विधायक बाबूलाल गौर से प्रस्तावित मास्टर प्लान रोड का निर्माण कराने की मांग की है।

नगर निगम और सीपीए के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
सडक़ निर्माण सीपीए को करना है, लेकिन नगर निगम और राजस्व अमले को अतिक्रमण हटाना है। जमीन के विवाद को लेकर नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसे लेकर सीपीए के अधिकारी सडक़ नहीं बनने नगर निगम को जिम्मेदार बताते हैं। वहीं नगर निगम सीपीए पर सडक़ बनाने की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लेता है। इससे सडक़ निर्माण कार्य एक दशक से अटका है।

रहवासियों को जल संकट से भी नहीं मिली मुक्ति
क्रिस्टल आयडियल सिटी के रहवासियों ने फेस-वन और फेस-टू में पेयजल संकट होने को लेकर भी कृष्णा गौर से शिकायत दर्ज कराई है। रहवासियों ने शिकायत दर्ज कराई कि हर साल गर्मी के सीजन में भीषण जल संकट से जूझना पड़ता है। नर्मदा जल पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है, जिसे लेकर ३५० परिवार को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। रहवासियों ने क्षेत्र में पर्याप्त जल आपूर्ति कराने की मांग भी की है।

रोड का निर्माण बीते दस साल से अटका है
प्रस्तावित मास्टर प्लान रोड का निर्माण बीते दस साल से अटका हुआ है। सडक़ निर्माण कार्य नहीं होने के कारण अतिक्रमण हो रहा है। सडक़ पर लोग वाहन पार्क करते हैं। सडक़ निर्माण कार्य नहीं होने से करीब २० हजार की आबादी परेशान हो रही है।
अरून सिटोरे, रहवासी

हर समय हादसे का डर बना रहता है
मास्टर प्लान रोड का निर्माण करीब १० साल से अधर में लटका हुआ है। जिस साइड सडक़ नहीं बनी है, उस साइड पर लोग अपने वाहनों को पार्क करते हैं। सिंगल रोड पर यातायात का दबाव अधिक होने से लोगों को हर समय हादसे का डर बना रहता है।
रामेश्वर प्रजापित, रहवासी


१५ से २० कॉलोनी के रहवासी परेशान हो रहे हैं
सडक़ निर्माण कार्य नहीं होने से १५ से २० कॉलोनी के रहवासी परेशान हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर सडक़ निर्माण कार्य की मांग की है। १० साल से सडक़ निर्माण में अतिक्रमण बाधा बना हुआ है।
बृजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष क्रिस्टल आयडियल सिटी कल्याण समिति