
encroachment
भोपाल. न्यू मार्केट के अवैध हॉकर्स ने गुरुवार को व्यापारी महासंघ अध्यक्ष सतीश गंगराड़े की दुकान घेर ली। इन अवैध हॉकर्स का कहना था कि स्थायी दुकानदार खुद अपनी दुकानें पांच से छह फीट तक आगे बढ़ाए हुए हैं, ऐसे में हमें क्यों हटाया जा रहा। दोपहर करीब दो घंटे तक हंगामा चला। किसी ग्राहक को गंगराड़े की दुकान में नहीं जाने दिया गया। बाद में इन अवैध हॉकर्स को हनुमान मंदिर के सामने चौक में बैठा दिया गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय पार्षद जगदीश यादव ने ही इन्हें यहां बैठने को कहा। इसका ऑडियो-वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पार्षद कह रहे हैं कि आप यहां बैठे, मैं देखता हूं कौन हटाता है। हालांकि यादव इस मामले से खुद को अलग बता रहे हैं।
व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष गंगराड़े का कहना है कि मैं लंच के लिए गया था और बाजार के अवैध हॉकर्स ने महिलाओं को आगे करते हुए उनकी दुकान का घेराव किया। वे इसकी शिकायत करने की बात भी कह रहे हैं। उनका ये भी कहना है कि ये कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शह पर हो रहा है। गौरतलब है कि नगर निगम का अतिक्रमण अमला अवैध हॉकर्स और सडक़ तक आगे बढ़ी दुकानों के खिलाफ पांच दिन से कार्रवाई कर रहा है। दो दिन तक अवैध हॉकर्स को हटाने के बाद जब स्थायी दुकानदारों की आगे बढ़ी दुकानों को पीछे करने की कार्रवाई की तो भी विवाद हो गया था। अब निगम की इस कार्रवाई को अवैध हॉकर्स स्थायी दुकानदारों की हरकत बता रहे हैं तो स्थायी दुकानदार पहले अवैध हॉकर्स को हटाने की बात कह रहे हैं। हालांकि निगम अफसर लगातार कार्रवाई करने की बात कहते हुए दोनों ही तरह के अतिक्रमण को हटाने का दावा कर रहे हैं।
शाम को भारी पुलिस बल के साये में हुई खरीदारी
न्यू मार्केट में निगम की सख्त कार्रवाई से गुस्साए अवैध हॉकर्स द्वारा हंगामे की आशंका से गुरुवार शाम यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। न्यू मार्केट व्यापारी संघ अध्यक्ष की दुकान घेरने की सूचना निगम प्रशासन को मिलते ही संबंधित क्षेत्र के सीएसपी से अपर आयुक्त कमल सोलंकी ने फोन पर चर्चा की, जिसके बाद टीटी नगर और एमपी नगर का पुलिस बल यहां पहुंचा। बाजार के भीतर पुलिस बल की चहलकदमी के बीच अवैध हॉकर्स को हटा दिया गया।
निगम कर्मचारी ने दुकानदार पर उठाया हथौड़ा, वीडियो वायरल
न्यू मार्केट में बुधवार को कार्रवाई के दौरान नगर निगम का एक अतिक्रमण कर्मचारी हाथ में हथौड़ा लेकर दुकानदार को मारने के लिए दौड़ा था। अतिक्रमण कार्रवाई का नेतृत्व जोन सात के एएचओ राजीव सक्सेना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कई अवैध हॉकर्स विवाद करने लगे। वे स्थायी दुकानदारों के अतिक्रमण हटाने की बात कहते रहे। इसमें ही कहासुनी हुई और इसी दौरान हथौड़ा उठाने की घटना हुई।
Published on:
02 Nov 2018 06:13 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
