3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 मौतों के बाद जागे अफसर, खतरनाक झरना महादेव पानी में प्रवेश बंद

राजधानी के आसपास के पिकनिक स्पॉट पर खूब भीड़ लग रही है। वीकेंड पर अधिकतर जगहों पर भीड़ बढ़ जाती है। लोग डेंजर जोन में भी चले जाते हैं और अपनी जान दांव पर लगा देते हैं। ऐसे ही एक पिकनिक स्पॉट पर कई लोगों की मौत के बाद वहां जाने पर ही पाबंदी लगा दी गई है।

2 min read
Google source verification
sunday3.png

पिकनिक स्पॉट पर कई लोगों की मौत

बारिश के कारण मौसम सुहाना हो चुका है। हर कोई इस मौसम का लुत्फ उठाना चाहता है। यही कारण है कि राजधानी के आसपास के पिकनिक स्पॉट पर खूब भीड़ लग रही है। वीकेंड पर अधिकतर जगहों पर भीड़ बढ़ जाती है। लोग डेंजर जोन में भी चले जाते हैं और अपनी जान दांव पर लगा देते हैं। ऐसे ही एक पिकनिक स्पॉट पर कई लोगों की मौत के बाद वहां जाने पर ही पाबंदी लगा दी गई है।

छुट्टी के दिन राजधानी वासी केरवा डैम, बडा तालाब आदि जगहों पर जा रहे हैं। रविवार को भी लोग केरवा पहुंचे जहां शहर वासियों ने पिकनिक मनाने के बहाने सारी हदें पार कर दी। यहां लोग डेंजर जोन में जाकर सेल्फी लेते हुए नजर आए तो कहीं छोटे-छोटे बच्चों को बहते पानी में नहलाते हुए दिखाई दिए। ऐसी ही लापरवाही के कारण यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं। कई मौतें भी हो चुकी हैं।

लापरवाही का यह आलम सभी जगह दिखाई दे रहा है। लोग बहते झरने में सेल्फी लेते हैं जिसके कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। बारिश के मौसम में झरनों मे अचानक पानी आ जाता है जिसके तेज बहाव में लोग बह जाते हैं।

राजधानी के पास एक ऐसा ही पिकनिक स्थल महादेव पानी है जहां कई लोगों की मौत हो चुकी है। अब यहां लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। यहां कुछ सालों में 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले हफ्ते ही महादेव पानी के पास तेज बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी।

महादेव पानी झरने में एक युवक और एक महिला डूब गई थी जिसके बाद अफसर जागे। रायसेन कलेक्टर ने यहां आमजनों के लिए प्रवेश निषेध कर दिया। अब पर्यटकों को रोकने के लिए यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस भी तैनात की गई है। भोपाल रायसेन मेन रोड पर ही पुलिसवाले महादेव पानी जानेवालों को रोक रहे हैं।