सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर फूड इंड्रस्टीज ने अनेक दिक्कतें बताई है। इस कारण सरकार अब पूरी फूड इंड्रस्टी को नई सौगातें देने की तैयारी कर रही है, ताकि आगे चलकर इनके किसानों को नुकसान नहीं हो। इसमें मुख्य रूप से आलू, प्याज और टमाटर के किसानों को घाटे और कीमतों की मार से बचाने की कोशिश है। इसके तहत सबसे पहले इन्हें दूसरे उद्योगों के समान वैट, एंट्री और मंडी टैक्स से छूट दी जाएगी।