24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण शुद्ध हो इसलिए 5555 लोग एकसाथ करेंगे अग्निहोत्र

टीटी नगर दशहरा मैदान में होगा आयोजन, गाय के गोबर के कंडे और गौघृत से होगी आहुतियां

2 min read
Google source verification
news

भोपाल. पर्यावरण शुद्धि और संरक्षण के लिए टीटी नगर दशहरा मैदान में एकसाथ ५५५५ लोग सामूहिक रूप से अग्निहोत्र करेंगे। इस दौरान पर्यावरण की शुद्धता के लिए गाय के गोबर के कंडे और गाय के दूध से बने घी से अग्निहोत्र की आहुतियां डाली जाएगी। शहर में पहली बार ५५५५ लोग एकसाथ अग्निहोत्र करेंगे। इसके पहले भी शहर में अग्निहोत्र का आयोजन हुआ है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पहली बार यह आयोजन हो रहा है।

इस सामूहिक अग्निहोत्र का आयोजन महानुभाव श्री माधव संस्थान माधवाश्रम सीहोर रोड बैरागढ़ द्वारा किया जाएगा। इसमें लोग कतारबद्ध होकर ५५५५ अग्निहोत्र पात्र और सामग्री लेकर बैठेंगे और पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए आहुतियां डालेंगे। आश्रम के विवेक पोद्दार ने बताया कि शुद्ध और स्वच्छ पर्यावरण प्र्रत्येक जीव की प्रथम आवश्यकता है। इसलिए यह अभियान शुरू किया गया है।

सूर्यास्त के समय होगा आयोजन
इस आयोजन में एक साथ एक ही स्थान पर ५५५५ अग्नि पात्रों में सर्यास्त का अग्निहोत्र किया जाएगा। सके लिए हमने सूर्यास्त का समय ६ बजकर ५१ मिनट तय किया है, इसके ठीक दो घंटे पहले यानि ५ बजे सभी को आयोजन स्थल पर उपस्थित होना पड़ेगा। देश विदेश में कई स्थानों पर हमारे संस्थान द्वारा सामूहिक अग्निहोत्र किया गया है। इसके पहले १६ मई को बैरागढ़ में एक वाहन रैली निकाली जाएगी, और यहां भी तकरीबन १०० पात्रों में अग्निहोत्र किया जाएगा। संस्थान की सुनीता अग्निहोत्री ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

देश विदेश में होते है आयोजन
माधव आश्रम समिति की ओर से देश में कई स्थानों पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं; इसके अलावा विदेशों में भी कई स्थानों पर सामूहिक अग्निहोऋ का आयोजन होता है; इसके पीछे उदृदेश्य यहीं है कि पर्यावरण की रक्षा हो और लोग पर्यावरण के प्रति जागरुक हो;आश्रम के विवेक पोदृदार बताते हैं कि भोपाल में इसके पहले भी कई बार इस तरह का आयोजन किया जा चुका है; इसके पूर्व के सालों में 1500 लोगों ने एकसाथ सामूहिक अग्निहोऋ किया था, इस बार 5555 लोग एकसाथ अग्निहोऋ करेंगे; साथ ही इसे देखने के लिए भी कई लोग उपस्थित रहेंगे;

निकालेंगे रैली
इस आयोजन के एक दिन पूर्व 16 मई को बैरागढ1 से एक वाहन रैली निकाली जाएगी, इस दौरान लोग पर्यावरण जागरुकता का संदेश देंगे; यह वाहन रैली बैरागढ के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना भोपाल पहुंचेगी, इसके बाद रेली वापस बैरागढ आएगी, इस रैली में अनेक युवा भी शामिल रहेगे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताएंगे, रैली के समापन के बाद बैरागढ स्थित आश्रम परिसर ग्राउंड में 100 से अधिक लोग सामूहिक अग्निहोऋ करेंगे, इसके बाद अगले दिन 17 मई को टीटी नगर दशहरा मैदान पर आयोजन किया जाएगा;