भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पुरानी जेल के स्ट्रांग रूम में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लगाई गई LED स्क्रीन रात के समय थोड़ी देर के लिए बंद हो गई। जिसके बाद कांग्रेस – भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कुछ समय के लिए कैमरों में संधारण का कार्य चल रहा था। इस वजह से स्क्रीन से स्ट्रांग रूम का दृश्य ओझल हुआ था। अगले दिन गुरुवार को LED स्क्रीन बंद होने के मामले में जांच के बाद टेक्निकल फाल्ट होने का मामला सामने आया। इधर, कांग्रेस के जेपी धनोपिया ने जेमर लगने की मांग की। जिसके बाद कलेक्टर ने कांग्रेसियों की मांग को नकारा दिया।
विधानसभावार मतगणना के लिए प्रभारी व सहायक नियुक्त
मतगणना 23 मई को पुरानी जेल में सुबह 8 बजे शुरू होगी। कलेक्टर वं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त किए।
EVM और डाक मतपत्र लेखा स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिए संयुक्त कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव को प्रभारी नियुक्त किया है। विधानसभावार सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ दल का प्रभारी एवं दल प्रभारी के सहायक भी नियुक्त किए गए हैं।
इनका प्रशिक्षण 20 मई को सुबह 11 बजे से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल में आयोजित होगा। एक पारी में 14 टेबलों के लिए 7 कर्मचारी को दो-दो कंट्रोल यूनिट प्रदाय कर सीयू वाहक के साथ मतगणना टेबलों पर राउंडवार, टेबलवार सीयू रखवाई जाएगी।