
शराब पीने के शौकीनों को ये खबर कुछ चौंका सकती है
शराब पीने के शौकीनों को ये खबर कुछ चौंका सकती है। कई महंगी शराब और बीयर की बोतलें नष्ट की जा रही हैं। इनमें कुछ तो बहुत महंगी हैं, हजारों रुपए की एक बोतल है। ऐसी महंगी शराब और बीयर से भरी बोतलों पर आज बुलडोजर चलाया जा रहा है। रविवार को बुलडोजर चलाकर करोड़ों की शराब नष्ट की जाएगी।
आबकारी विभाग शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई करता रहता है। इन कार्रवाइयों के दौरान कई ब्रांडेड कंपनियोें की शराब भी बरामद की जाती है। महंगी और ब्रांडेड कंपनियों की शराब की ऐसी हजारों बोतलें विभाग के पास हैं। इन बोतलों पर अब बुलडोजर चलाकर नष्ट करने का फैसला लिया गया है।
करोड़ों की शराब पर आज चलेगा बुलडोजर
भोपाल में आबकारी विभाग की तरफ से जब्त की गई शराब पर आज बुलडोजर चलेगा। बताया जा रहा है कि डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत की शराब की बोतलों पर रविवार सुबह 11 बजे वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया जाएगा। गांधी नगर स्थित आबकारी विभाग के परिसर में यह कार्रवाई शुरू होगी।
इनमें पिछले ढाई से तीन सालों में जब्त की गई शराब है। इसमें काफी बीयर की बोतलें भी हैं। इन बोतलों में कई महंगे ब्रांड की शराब भी हैं जिसकी कीमत 4-4 हजार रुपए से भी ज्यादा है। बैच नंबर की जांच के बाद शराब की इन बोतलों पर बुलडोजर चलेगा।
दरअसल आबकारी विभाग ने जब्त शराब को नष्ट करने के लिए 31 अगस्त को बैठक की थी। बैठक में जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई थी। बता दें आबकारी विभाग की टीम अभी भी अवैध शराब के कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
Published on:
03 Sept 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
