फेसबुक के जरिए अमेरिका में पैसे भेजे जा सकते हैं। फेसबुक अपने मैसेंजर एप में नए फीचर्स ऐड कर रहा है। रिपोर्ट के हवाले से, फेसबुक अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राइवेसी को इंप्रूव करना चाह रहा है। इसके लिए वो मैसेंजर में एक नया सीक्रेट कन्वर्सेशन फीचर जोड़ेगा। हालांकि कंपनी इस बारे में अभी कुछ कहने से बच रही है। लेकिन उम्मीद है कि मैसेज को किसी के द्वारा डिकोड से बचाने के लिए कोई कदम जल्द ही उठाया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही मैसेंजर में इन स्टोर पेमेंट सिस्टम शुरू हो सकता है। इसके लिए एप्पल पे या किसी दूसरे पेमेंट सर्विस के साथ करार किया जा सकता है। हालांकि कंपनी द्वारा अभी ये साफ़ नहीं किया गया है कि फेसबुक इसके लिए कोई खास चैट एप बनाएगी या मैसेंजर में इस फीचर को जोड़ेगी।