अंडरवल्र्ड डॉन से भोपाल का पुराना नाता
* चाहे अबू सलेम हो, इकबाल मिर्ची या फिर हाजी मस्तान जैसे अंडरवल्र्ड डॉन का भोपाल से पुराना नाता रहा है।
* अबू सलेम भोपाल की सेंट्रल जेल में सजा काट चुके हैं।
* इकबाल मिर्ची एक ऐसा नाम है, जिनका भोपाल में बंगला है। श्यामला हिल्स में स्थित इस बंगले की नीलामी की खबरें पिछले दिनों खबरों में सुर्खियों में रहीं।
* हाजी मस्तान का भी भेपाल से पुराना नाता रहा है। अक्सर यही खबरें सुर्खियों में रहीं कि आपराधिक गतिविधियों के बाद ये डॉन भोपाल में ही पनाह लेता था।