2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस लेडी डॉन ने भोपाल की इस बेगम के नाम पर रखा था अपनी बेटी का नाम

मुंबई की लेडी डॉन हसीना कैसे आपराधिक दुनिया की क्वीन बन गई...लोगों के दिलों में उसके नाम का खौफ कैसे नजर आता था, हसीना की जिंदगी के ये फैक्ट जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED...

3 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Jul 21, 2017

facts about dawood ibrahim sister's haseena parkar

facts about dawood ibrahim sister's haseena parkar


भोपाल। मुंबई की लेडी डॉन हसीना कैसे आपराधिक दुनिया की क्वीन बन गई...लोगों के दिलों में उसके नाम का खौफ कैसे नजर आता था, इसे देखने के लिए आपको देखनी होगी बॉलीवुड की अपकमिंग मूवी हसीना पारकर। दाऊद इब्राहिम की बेनामी संपत्ति की मालकिन हसीना की जिंदगी के ये फैक्ट जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

* दरअसल हसीना अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन है। एक समय में आपा के नाम से मशहूर हसीना ऐसी शख्सियत थी कि जिसका नाम सुनते ही लोग खौफ खाते थे।
* मुंबई के नागपाड़ा की रहने वाली इस हसीना को 1993 के बॉम्ब ब्लास्ट के बाद उनके भाई-बहिन उन्हें मुंबई में ही छोड़कर चले गए थे।
* हसीना पारकर पर लिखी गई किताबों में इस लेडी डॉन की जिंदगी के कई खुलासे किए हैं।
* दाऊद की बहन हसीना का दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में अच्छा खासा दबदबा था।


facts about dawood ibrahim sister


- हालांकि, वह सीधे तौर पर किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं थी, लेकिन माना जाता है कि दक्षिण मुंबई के कुछ इलाकों में उसकी मर्जी के बिना हवा भी नहीं चल सकती थी।
्र* मुंबई में हसीना को नागपाड़ा की 'गॉडमदर' और 'आपा' के नाम से भी बुलाया जाता था।
* मुंबई की इस डॉन क्वीन के पति की हत्या अरुण गवली की गैंग ने की थी।
* 24 साल पहले 26 जुलाई 1992 को नागपाड़ा में मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली के 4 शूटरों ने दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम पारकर को मौत की नींद सुला दिया था।
* हत्या के बाद मामला सामने आया कि अरुण गवली ने अपने भाई पापा गवली की हत्या का बदला लेने के लिए हसीना के पति इब्राहिम की हत्या करवाई थी।
* इस हत्याकांड ने दाऊद को झकझोर के रख दिया।
* इसका बदला लेने के लिए दाऊद ने 1992 में मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती गवली गिरोह के शार्प शूटर शैलेश हलदनकर पर हमला कराया।
* अस्पताल पर किया गया ये हमला उस समय का सबसे सनसनीखेज मामला साबित हुआ।
* इस हमले में शैलेश के साथ पुलिस के दो हवलदार भी मारे गए थे।
* इस घटना के बाद ही हसीना ने अपना एक नया अड्डा बनाया। नागपाड़ा के गॉर्डन हॉल अपार्टमेंट्स में स्थित इसी अड्डे से आपराधिक गतिविधियां संचालित करती थी।
* गार्डन हॉल इमारत के एक शानदार फ्लैट में रहने वाली हसीना दाऊद की बेनामी संपत्तियों की देखरेख करती थी।
* हसीना पारकर के दो बेटे और एक बेटी है।
* उसके एक बेटे दानिश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
* हसीना की बेटी का नाम कुर्देसिया है। भोपाल की बेगमों के बारे में जानकारी रखने वाली हसीना ने अपनी बेटी का नाम भोपाल की बेगम कुर्देसिया के नाम पर रखा था। बेगम कुर्देसिया भोपाल की ऐसी शासक रही हैं, जिन्हें जनहित में सबसे ज्यादा कार्य करने के लिए जाना जाता है।
* दाऊद के 10 भाई-बहनों में हसीना का नंबर सातवें नंबर की बहन थी। उसके पिता मोहम्मद इब्राहिम मुंबई में एक पुलिस में कॉन्स्टेबल थे।
* अंडरवल्र्ड में गैंगवार यदि कहीं से शुरू हुआ, तो उसकी पृष्ठभूमि में हसीना नाम शामिल होने की एक बड़ी वजह उसका विधवा होना माना जाता है।


facts about dawood ibrahim sister


* दाऊद बहनोई की हत्या का दर्द कभी भुला नहीं पाया।
* इसका बदला लेने के लिए दाऊद ने गवली के कई शूटरों को मारा।
* जिसके जवाब में गवली ने भी दाऊद गैंग के कई सदस्यों की हत्या करवाई।
* पुलिस ने भी दोनों की लड़ाई का फायदा उठाते हुए दोनों के कई गुर्गों का एनकाउंटर किया।
* डॉक्टरों के मुताबिक, हसीना पारकर की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई थी।
* हार्टअटैक के बाद उसे डोंगरी के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हसीना को मृत घोषित कर दिया।
* हसीना की मौत की खबर के बाद से मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसी अलर्ट हो गई थी।
* जिसे देखते हुए दाऊद और छोटा शकील को परिजनों ने हसीना की मौत की सूचना नहीं दी गई थी।
* सूत्रों के मुताबिक, दाऊद ने स्काइप पर हसीना का अंतिम संस्कार लाइव देखा था।
* उसके अंतिम यात्रा में 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

अंडरवल्र्ड डॉन से भोपाल का पुराना नाता

* चाहे अबू सलेम हो, इकबाल मिर्ची या फिर हाजी मस्तान जैसे अंडरवल्र्ड डॉन का भोपाल से पुराना नाता रहा है।
* अबू सलेम भोपाल की सेंट्रल जेल में सजा काट चुके हैं।
* इकबाल मिर्ची एक ऐसा नाम है, जिनका भोपाल में बंगला है। श्यामला हिल्स में स्थित इस बंगले की नीलामी की खबरें पिछले दिनों खबरों में सुर्खियों में रहीं।
* हाजी मस्तान का भी भेपाल से पुराना नाता रहा है। अक्सर यही खबरें सुर्खियों में रहीं कि आपराधिक गतिविधियों के बाद ये डॉन भोपाल में ही पनाह लेता था।