30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फादर बसील भूरिया बने झाबुआ जिले के नए बिशप

आर्च बिशप सल्वातोर ने दी पदवी, अभिषेक के बाद सौंपा उबटन तेल और पवित्र बाइबिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhopal Online

Oct 12, 2015

father baseel bhuria

father baseel bhuria

(कैप्सन : धार्मिक क्रिया के दौरान बिशप की पदवी ग्रहण करते फादर बसील भूरिया (मध्य में हाथ हिलाते हुए)


भोपाल।
फादर बसील भूरिया झाबुआ जिले के बिशप बन गए हैं। सोमवार को एक पारंपरिक समारोह में उन्हें अपोस्टोलिक नानशिया आर्च बिशप सल्वातोर पिनोकिया ने जिले के मेघनगर में यह पदवी दी। इस समारोह में भोपाल के आर्च बिशप डॉ लियो कार्नेलिओ, नागपुर के डॉ अब्राहम विरुथाकुलांगरा और उनके 15 बिशप ने नवनियुक्त फादर बसील को बधाई दी।


आर्च बिशप ने फादर बसील का पहले अभिषेक कराया, फिर उन्हें अबटन तेल और पवित्र बाइबल सौंपी। फिर उनके दायें हाथ की अनामिका उंगली में सत्य के प्रति निष्ठा बनाए रखने के लिए अंगूठी पहनाई गई। इसके बाद उन्हें पॉप के शब्दों के साथ अपने कार्य के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। आर्च बिशप सल्वातोर ने कहा कि हमें अब लोगों का नेता बनकर नहीं, बल्कि उनका सच्चा सेवक बनकर सेवा करती है। उनके हर दुख में साथ देना है। कार्यक्रम के अंत में आर्च बिशप ने पूर्व बिशप देव प्रसाद गणावा के कार्यों और योगदान की सराहना की।


ऐसे हुआ कार्यक्रम

समारोह की शुरुआत बिशप के घर से 9:30 बजे जुलुस के रूप में हुई। पारम्परिक वाद्य यंत्र पर आदिवासी नर्तक दल नाचते-गाते हुए चल रहे थे। फादर बसील के अभिषेक के बाद पवित्रता के रूप में उन्हें उबटन तेल व पवित्र बाइबिल सौंपी गई। करीब 300 पादरी 100 रिलीजियस और 3000 लोग इस धार्मिक क्रिया के साक्षी बने।