आर्च बिशप ने फादर बसील का पहले अभिषेक कराया, फिर उन्हें अबटन तेल और पवित्र बाइबल सौंपी। फिर उनके दायें हाथ की अनामिका उंगली में सत्य के प्रति निष्ठा बनाए रखने के लिए अंगूठी पहनाई गई। इसके बाद उन्हें पॉप के शब्दों के साथ अपने कार्य के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। आर्च बिशप सल्वातोर ने कहा कि हमें अब लोगों का नेता बनकर नहीं, बल्कि उनका सच्चा सेवक बनकर सेवा करती है। उनके हर दुख में साथ देना है। कार्यक्रम के अंत में आर्च बिशप ने पूर्व बिशप देव प्रसाद गणावा के कार्यों और योगदान की सराहना की।