19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJP नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR दर्ज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया भोपाल तलब, नेता प्रतिपक्ष ने की थी कार्रवाई की मांग

2 min read
Google source verification
patrika_mp_bjp_leader_preetam_lodhi_fir.jpg

भोपाल. उमा भारती के करीबी भाजपा नेता प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) की मुश्कलें बढ़ गई हैं। प्रीतम लोधी ने शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी की थी। ब्राह्मण समाज के नेता के आवेदन पर उनके खिलाफ शिवपुरी के रन्नौद थाने में केस दर्ज किया गया है।

प्रीतम लोधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। प्रीतम लोधी के बयान वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने भी नाराजगी जाहिर की है और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लोधी को भोपाल तलब किया है। अब प्रीतम लोधी को अपने बयान पर पार्टी फोरम में स्पष्टीकरण देना होगा।

दरअसल वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में 17 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान लोधी ने ये बयान दिया था। कार्यक्रम पंच-सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों और छात्रों के सम्मान के लिए रखा गया था। इसी कार्यक्रम में प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर कहा कि हमारे लोधी समाज के किसान के यहां अच्छी फसल हुई तो ब्राह्मण भागवत कथा करवाने के लिए कहेगा।

सामने आए वीडियो पर गौर करें तो भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि, 'ये आपको 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे पागल बनाते हैं। ये सबसे ज्यादा दान की बात करते है। कहते हैं कि, अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुम्हें देगा। पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उनका कहना था कि, इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुराकर इनके चरणों में अर्पित करती हैं।'

प्रीतम सिंह के अनुसार, 'महिलाएं इनकी बातों में इतनी रहती हैं कि, वो दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे आती हैं।' प्रीतम ने आगे ये भी कहा कि, '9 दिन ये ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता और 9 दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। ये 9 दिन आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी ले लेते हैं।'