28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: कांग्रेस विधायक पर अपहरण और रेप का केस दर्ज, गिरफ्तारी के डर से हुए अंडरग्राउंड

पत्रकारिता की छात्रा पर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाने वाले कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे अब घिरते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने पहले तो उनका मोबाइ

6 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 02, 2018

rape

भोपाल। पत्रकारिता की छात्रा पर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाने वाले कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे अब घिरते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने पहले तो उनका मोबाइल जब्त किया फिर उन पर रेप केस भी दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस के इस युवा विधायक ही थोड़ी दिन बाद ही शादी होने वाली थी।

पुलिस ने अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ छात्रा से दुष्कर्म, अपहरण और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज होते ही कटारे अंडरग्राउंड हो गए हैं।


मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे सत्यदेव कटारे के निधन के बाद अटेर सीट से उनके बेटे हेमंत कटारे उपचुनाव जीतकर आए थे। हेमंत ने पिछले दिनों ही भोपाल में पत्रकारिता कर रही एक छात्रा पर आरोप लगा था कि वह उनको रेप केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए मांग रही है। इसके बाद कटारे ने पांच लाख रुपए देते हुए छात्रा को रंगेहाथ गिरफ्तार करवा दिया था।

छात्रा ने लगाए थे रेप के आरोप
इससे पूर्व छात्रा ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर रेप के आरोप लगाए थे। छात्रा ने कुछ अंतरंग वीडियो भी होने की बात कही थी। पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

छात्रा की गिरफ्तारी के बाद खुले राज
छात्रा की गिरफ्तारी के बाद जब छात्रा ने भी महिला थाने में विधायक के खिलाफ रेप की शिकायत की गई तो पुलिस ने विधायक कटारे के खिलाफ भी केस रजिस्टर कर लिया।

जल्द होगी गिरफ्तारी
कांग्रेस विधायक पर केस दर्ज होने के बाद अब जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। इससे एक दिन पहले भोपाल की क्राइम ब्रांच ने उनके बंगले पर नोटिस चस्पा कर उनका मोबाइल जब्त करवाने की सूचना दी थी। इसके बाद विधायक ने पुलिस को अपना मोबाइल जमा करवा दिया। पुलिस इस मोबाइल को खंगालकर काल डिटेल, वीडियो और दोनो की बातचीत के बारे में सबूत खंगालेगी।

कई नेताओं के साथ काम करती थी छात्रा
सूत्रों के मुताबिक पत्रकारिता की जो छात्रा कांग्रेस नेता कटारे को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी, वह भाजपा के एक मंत्री के मीडिया सेल में भी काम करती थी, बाद में वह कटारे के साथ काम करने लग गई थी। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।

अचानक मीडिया के सामने आया विक्रमजीत
छात्रा के आरोप लगाने के बाद अचानक मीडिया के सामने विक्रमजीत सिंह आ गया था, जो छात्रा का दोस्त बताया जाता है। उसने आरोप लगाया था कि विधायक और छात्रा के गहरे रिश्ते हैं और कटारे के कहने पर ही वे छात्रा से बात करने गए थे। विक्रम जीत सिंह ने झूठे आरोप में फंसाने का आरोप लगाया है। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। विक्रमजीत सिंह भाजपा से भी जुड़ा हुआ है। उसने यह भी कहा था कि हेमंत के कहने पर मेरा एनकाउंटर कराया जा सकता है। इस मामले में मुझे फंसाया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।

कांग्रेस-भाजपा आमने सामने
इस मामले में कुछ कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा के लोग कांग्रेस विधायक को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, वो अटेर की हार पचा नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक छात्रा के रिश्ते तो छुपा रहे हैं।

पुलिस गिरफ्त में है छात्रा
जब विधायक कटारे से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई तो उन्होंने पांच लाख रुपए रंगे हाथों लेते हुए लड़की को गिरफ्तार करवा दिया।

छात्रा ने जारी किए थे तीन वीडियो
पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की छात्रा के एक वीडियो ने हलचल मचा दी थी। यह वीडियो हेमंत कटारे को दिखाया गया था। इसके बाद दो करोड़ मांगे गए थे। इस काम में छात्रा के दोस्त विक्रमजीत सिंह नामक युवक ने भी मदद की थी। वीडियो विधायक तक पहुंचा तब वे इस मामले में सक्रिय हुए।


कई बार बदले बयान
हेमंत कटारे को रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाली छात्रा ने पहले तो यह वीडियो जारी किया कि हेमंत कटारे ने उसके साथ यौन शौषण किया है। वीडियो में छात्रा खुद अपने साथ हुई ज्यादती का जिक्र कर रही है।

बाद में आया दूसरा वीडियो
इसके बाद थोड़ी देर बाद ही दूसरा वीडियो वायरल हो गया, जिसमें छात्रा यह कहते हुए वीडियो वायरल कर रही है कि यह तो एक मजाक था, मैं स्ट्रेस देना चाहती थी।

तीसरे वीडियो में छात्रा बोली- सॉरी
इसके बाद छात्रा के तीसरे वीडियो ने हलचल मचा दी। उसमें छात्रा ने विधायक से माफी मांगी है और कहा है कि देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है।

पुलिस ने किया खुलासा
इधर भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने चंद घंटे में ही पूरी गुत्थी सुलझा दी। पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मऊ की रहने वाली ठाकुर प्रिंशू सिंह अपने पिता की किडनी के इलाज के लिए पैसा एकत्र करना चाहती थी। इसलिए उसने अपने दोस्त विक्रमजीत सिंह के साथ यह षड्यंत्र रचा। पुलिस ने विक्रम जीत सिंह को भी आरोपी बनाया है, फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


पहले क्या हुआ था
विधायक कटारे ने पुलिस को शिकायत की थी कि 17 जनवरी 2018 को उनके मोबाइल पर प्रिंशु सिंह नाम की एक युवती ने फोन नंबर (8435888125, 8839695331) से बलात्कार के झूठे प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। कटारे का कहना कि दो दिन बाद 19 जनवरी को युवती के मोबाइल से बनाया गया रिकार्डेड वीडियो उनके पास आया। इसमें युवती उनके विरुद्ध बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की बात कहते हुए राजनीतिक-निजी जीवन समाप्त करने की धमकी दे रही थी। कटारे ने दावा किया कि जब वीडियो कि उन्होंने अपने स्तर पर जांच करने का प्रयास किया तब युवती ने एक विक्रमजीत सिंह नाम के युवक को मेरे पास भेजा। विक्रमजीत ने तकरीबन 2 करोड़ रुपए देने पर मामले को दबाने की बात कही। कटारे ने रकम देने से इंकार कर दिया। आखिर में 50 लाख रुपए में मामला दबाने के लिए आरोपियों की तरफ से कटारे को ऑफर दिया गया। कटारे ने पैसों की मांग की रिकार्डिंग पुलिस को सौंप मामला दर्ज कराया।

पांच लाख लेने आई, पुलिस ने दबोचा
सूत्रों की मानें तो कटारे ने बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूरा घटनाक्रम बताया। अधिकारियों से चर्चा के बाद सुनियोजित तरीके से युवती से 25 लाख रुपए में सौदा हुआ। पांच लाख रुपए एडवांस के तौर पर देने का झांसा देकर युवती को एमपी नगर बुलाया गया।

चार माह पहले युवती से कटारे की मुलाकात
कटारे ने शिकायती आवेदन में बताया कि युवती से उसकी मुलाकात करीब चार माह पहले हुई थी। युवती इसके बाद उनसे तीन चार बार सार्वजनिक आयोजनों में मिली। लगातार आग्रह के चलते युवती से उन्होंने दो बार सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की मौजूदगी में भेंट हुई।

डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि विधायक के साथ ब्लैकमेल करने वाली युवती को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा-384, 388, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध में शामिल युवती के साथ की तलाश की जा रही है।

मैंने ही उसे एक्सपोज किया
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का कहना है कि उस लडक़ी को दो-तीन बार सार्वजनिक तौर पर मिला। वह खुद को पत्रकार बताती थीं। वो मेरी शादी तुड़वाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए मांग ब्लैकमेल करने लगी। मैंने ही पुलिस बुलाकर पांच लाख रुपए देकर उसे एक्सपोज किया।

पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट आरोप लगाने वाली
- आरोपी जर्नलिज्म की पीजी स्टूडेंट है। उसने पुलिस को बताया कि वह बहुत जल्दी आगे बढ़ना चाहती है। हार्दिक पटेल से उसे प्रेरणा मिली है।
- उपचुनाव में हेमंत कटारे जीते थे। लड़की ने बताया कि उन्हें देखकर लगा था कि उनमें कोई बात तो है, इसलिए उनसे जुड़ने के लिए उन्हें अपने इवेंट में इन्वाइट किया, लेकिन वे नहीं आए।
- उनसे दो-तीन बार मुलाकात हुई। इस बीच पता चला कि हेमंत की शादी होने वाली है तो एक फ्रेंड ने सलाह दी कि एक वीडियो बनाओ और उसे ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलेंगे।