Jitu Patwari- एमपी के अशोकनगर में मैला खिलाने के कथित आरोप के मामले में नया मोड़ आ गया है।
Jitu Patwari- एमपी के अशोकनगर में मैला खिलाने के कथित आरोप के मामले में नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ही उसे मैला खिलाने का आरोप लगाने को कहा था। पटवारी ने उसे भीड़ से अलग एक कोने में ले जाकर कुछ प्रलोभन देते हुए कहा कि तुम कहना कि तुम्हें मैला खिलाया गया। इस पर उसने मैला खिलाने की बातें बोल दी थीं जिसका जीतू पटवारी ने वीडियो बनवा लिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसी कोई घटना मेरे साथ नहीं हुई थी। इसके बाद मुंगावली पुलिस ने जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। इधर केस दर्ज होने के बाद एमपी कांग्रेस ने पूरी घटना का वीडियो जारी किया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता गजराज लोधी ने 26 जून को कलेक्टर के पास पहुंचकर शपथ-पत्र दिया कि जिले के कुछ कांग्रेस नेता उसे व उसके भाई को जीतू पटवारी से मिलवाने ओरछा ले गए थे। वहां पटवारी ने उसे अलग ले जाकर कहा, तुम कहना कि मुझे मैला खिलाया गया। इसके बदले में कुछ प्रलोभन भी दिए। ऐसे में उसने मैला खिलाने की बातें बोल दी थीं। इसका जीतू पटवारी ने वीडियो बनवा लिया, जबकि उक्त घटना मेरे साथ नहीं हुई थी।
शपथ-पत्र के आधार पर मुंगावली पुलिस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अन्य कांग्रेसियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक गजराज के शपथ-पत्र से प्रतीत होता है कि जीतू पटवारी व अन्य लोगों द्वारा गजराज के संबंध में असत्य रूप से गढ़े गए मिथ्या साक्ष्य के आधार पर वीडियो वायरल कराया गया। इससे समुदायों में वैमनस्यता फैलने की आशंका है।
मामले में प्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी कर आरोप लगाया है कि ग्राम मूड़रा के गजराज के साथ हुई वीभत्स घटना को भाजपा सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करती है। स्पष्ट कहना चाहती है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ हुई एफआइआर न केवल राजनीति से प्रेरित है, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत प्रमाण है। चौंकाने वाला तथ्य है कि पीड़ित ने अपने साथ हुई मारपीट व अमानवीय व्यवहार की बात सार्वजनिक रूप से कही। अब उस पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है। कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है।
एमपी कांग्रेस ने पूरी घटना का वीडियो भी जारी किया। एक्स हेंडल पर कांग्रेस ने लिखा-
प्रदेशवासियों,
इस वीडियो को गौर से सुनिए! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी पर की गई झूठी FIR का सच सामने आ जाएगा।
नोट- पत्रिका इस वीडियो के तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है…।