
भाजपा नेताओं पर एफआइआर और मानहानि का केस, गृहमंत्री ने दिया ऐसा जवाब
भोपाल. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए केस दर्ज कराने और मानहानि का दावा करने की बात कही है, उनके इस ट्वीट पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का जवाब भी आया है, इस प्रकार सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बवाल मच गया है।
दिग्विजय ने किया ट्टवीट-राजनीति चमकाने झूठ का सहारा
पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ट्टवीट कर लिखा- भाजपा हमारे वक्तव्यों को एडिट कर बदनाम करती हैं। यह इसका ज्वलंत उदाहरण है। क्या यह जुर्म नहीं है? क़ानूनी सलाह ले कर, मैं जिन भाजपा नेताओं ने इसे प्रचारित किया है उनके ख़िलाफ़ एफआइआर भी करूंगा और मानहानि का दावा भी करूंगा। इसी के साथ उन्होंने लिखा-समूचे देश में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इसी तरह आधे-अधूरे वीडियो चलाकर भाजपा नेता कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करते हैं और अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ फैलाने का काम करते हैं।
गृहमंत्री ने दिया करारा जवाब
पूर्व सीएम के ट्टवीट के बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी दिग्विजय सिंह को टैग करते हुए जवाब दिया है, इस प्रकार सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है, जिसमें लोगों के कमेंट्स भी आने लगे हैं।
नेता अक्सर एक्टिव रहते हैं
आपको बतादें कि सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के नेता अक्सर एक्टिव रहते हैं। दोनों ही पर्टियों के नेता एक दूसरे पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, कई बार तो सोशल मीडिया पर ये सियासी जंग लगातार छिड़ी रहती है, जिस पर आमजन व भाजपा-कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता भी अपने कमेंट्स करते नजर आते हैं।
Published on:
21 Apr 2022 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
