
भोपाल@नीलेंद्र पटेल की रिपोर्ट...
गर्मियां शुरू होते ही एक बार फिर राजधानी भोपाल में जगह जगह आग लगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है।
बीते दिनों दुकानों पर लगी आग के बाद सोमवार को अलका पूरी गेट नबर 1 के पास बनी झुग्गियों को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते यहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर दमकल मौके के लिए रवाना हो चुकीं हैं।
रास्ता जाम ....
आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं आग के चलते आसपास से आने जाने वाले लोग सड़कों पर खड़े होकर आग का मंजर देखने लगे। जिसके चलते इधर से गुजरने वाली सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
दूर से दिख रहा था धुआं...
अचानक लगी इस आग की लपटों और भयानकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका धुंआ होशंगाबाद रोड तक से दिख रहा था।
कई किलोमीटर दूर लगी इस आग से निकले धुएं को देखकर ऐसा लग रहा था मानो पूरा आकाश ही काला हो गया हो।
दमकल पहुंची मौके पर...
आग की सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंच चुकी है। और लगातार आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं आसपास के लोगों में एक डर छाया हुआ है।और वे लोग इधर से उधर भाग रहे हैं।
कड़ी मश्क्कत के बाद पाया आग पर काबू...
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब 1 घंटे लगी इस आग ने कई लोगों के आशियाने छीन लिए। वहीं माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सक्रिट या किसी चुल्हे के कारण लगी है।
इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जहां आग में फंसे लोगों को बचाया वहीं आग पर काबू पाने के बाद कड़ी जांच करते हुए हर घर को खंगाला कि कहीं चिंगारी तो नहीं रह गई है। लोगों की छतों पर चढ़कर तो कहीं किसी ओर तरीके से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
Published on:
09 Apr 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
