6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के श्रद्धालुओं पर फायरिंग, खाटू श्याम भक्तों पर दनादन बरसाई गोलियां, मचा कोहराम

khatu shayam firing case खाटू श्याम गए एमपी के श्रद्धालुओं पर फायरिंग

2 min read
Google source verification
Firing on devotees of MP who went to Khatu Shyam

Firing on devotees of MP who went to Khatu Shyam

khatu shayam firing case: मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं पर फायरिंग की गई है। प्रदेश के खाटू श्याम के भक्तों पर दनादन गोलियां बरसाई गईं। एमपी के श्रद्धालुओं पर फायरिंग की यह वारदात राजस्थान में हुई। गोलियां चलते ही मौके पर कोहराम मच गया। एनएच 21 पर कार सवार भक्तों पर गोलियां बरसाई गईं। इससे एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, उसे खून से लथपथ स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार जबलपुर से कुछ भक्त खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। ये सभी युवक जब राजस्थान से लौटकर आ रहे थे तब उनपर जयपुर के पास गोलियां बरसाई गईं। फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पता चला है कि खाटू श्याम गए भक्तों में से अनुराग दुबे को गोली लगी है। उसे लहूलुहान स्थिति में महुवा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत बिगड़ने पर जयपुर रेफर कर दिया गया है।

खाटू श्याम से लौट रहे थे

जबलपुर के रांझी के चार युवक खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में राजस्थान की राजधानी जयपुर में एनएच पर कुछ लोगों ने उनकी कार रुकवाई और गाड़ी में सवार भक्तों पर गोलियां बरसाने लगे। फायरिंग के बाद सभी आरोपी भाग गए। गोलीकांड में युवक अनुराग दुबे बुरी तरह घायल हो गया, उसके कंधे में गोली लगी जिससे खून से लथपथ हो गया। उसे तुरंत महुवा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है।

फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि काली कार में सवार हमलावर कई किलोमीटर से खाटू श्याम भक्तों का पीछा कर रहे थे। हमले की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि लूट के इरादे से यह फायरिंग की गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।