
वंदे भारत ट्रेन में चोरी
जानकारी के मुताबिक यात्री सुरेशचंद्र साहू निवासी नागदा जिला रतलाम 20 फरवरी को वंदे भारत ट्रेन में नागपुर से उज्जैन आने के लिए सवार हुए थे। उनका रिजर्वेशन ट्रेन के बोगी क्रमांक ई-1 कोच में बर्थ 49 पर था। उन्होंने बताया है कि जब ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन से चली तब तक उनका सामान पूरी तरह से सुरक्षित था लेकिन वो उज्जैन पहुंच पाते इससे पहले ही उनका काले रंग का बैग चोरी हो गया। बैग में लेपटॉप, एटीएम कार्ड, 5 हजार रुपए नगदी तथा पासपोर्ट रखा था।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 : खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव, जानिए वजह
इंदौर जीआरपी में दर्ज कराई शिकायत
यात्री सुरेशचंद्र को उज्जैन उतरना था लेकिन सामान चोरी होने के कारण जब ट्रेन में मौजूद जीआरपी के जवानों से उन्होंने बात की तो जवानों ने इंदौर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। जब ट्रेन इंदौर पहुंची तो सुरेशचंद्र ने जीआरपी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इंदौर जीआरपी ने शून्य पर कायमी कर मामला इटारसी जीआरपी को भेज दिया है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में चोरी की ये पहली घटना है।
देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ
Published on:
21 Feb 2024 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
