17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश में हाईवे पर बरसी जिंदा मछलियां, लूटने का वीडियो हुआ वायरल

14 जुलाई को वायरल हुआ यह वीडियो भोपाल-इंदौर हाईवे का बताया जाता है, जिसमें लोग झोला भर-भर कर जिंदा मछलियां ले जाते हुए दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jul 15, 2017

fish falling from sky in india

fish falling from sky in india


भोपाल। एक ट्रक के पलट जाने से उसमें ले जाई जा रही जिंदा मछलियां लूटने का वीडियो वायरल हुआ है। हाईवे पर सड़क किनारे जिंदा मछलियां उझलने लगीं। इसे देखने के लिए वहां भीड़ भी उमड़ पड़ी। देखते ही देखते वहां मछलियों को लूटने का माहौल बन गया। लोग सब काम छोड़कर मछलियों को ही लूटने लगे। जिसे जितनी मिली वह जिंदा मछलियां ही अपने झोले में भरने लगा। इधर कई लोग इस बात से हैरान रहे कि घायल ड्राइवर और क्लीनर की मदद करने वाला कोई नहीं था।

14 जुलाई को वायरल हुआ यह वीडियो भोपाल-इंदौर हाईवे का बताया जाता है, जिसमें लोग झोला भर-भर कर जिंदा मछलियां ले जाते हुए दिख रहे हैं।

पत्रिका के पास आए वायरल वीडियो का सच जानने की कोशिश की तो पता चला कि यह वीडियो सीहोर, इंदौर और भोपाल के वाट्सअप ग्रुप पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन यह भी बात सामने आई कि यह वीडियो 26 जून 2017 से अलग-अलग प्रदेशों में वायरल हुआ है। वायरल करने वालों ने किसी ने इस वीडियो को बिहार के गया, झारखंड के रांची और उत्तरप्रदेश के वाराणसी का बताया था।



दिनांक- 14 जुलाई
स्थान-सीहोर
कई प्रदेशों के बाद यह वीडियो इन दिनों भोपाल, सीहोर और इंदौर में वायरल हो रहा है। भोपाल-इंदौर हाईवे के सीहोर के पास ट्रक के पलटने और मछलियां लूटना बताया जा रहा है। लोग इसे वाट्सअप ग्रुप पर यह कहते हुए शेयर कर रहे थे कि सीहोर के पास हाईवे पर यह ट्रक पलट गया है और जिसे लूटना है मछलियां वे पहुंच सकते हैं।


दिनांक- 12 जुलाई
स्थान-वाराणसी (उत्तरप्रदेश)
-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 12 जुलाई को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक यह दुर्घटना वाराणसी-इलाहाबाद हाईवे पर हुई थी। जिसके बाद लोग मछलियां लूटने लगे थे। इसमें यह भी बताया गया है कि यह ट्रक कानपुर जा रहा था और उसमें मांगुर प्रजाति की हजारों मछलियां भरी हुई थीं। यह मछली बाजार में ऊंचे दाम पर बिकती हैं।

-मछलियों से लदा हुआ ट्रक कानपुर जा रहा था और हाइवे पर ही ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गया| पूरे ट्रक में मांगुर प्रजाति की मछली लोड थी, जो सामान्य बाजार में ऊंचे दर पर बिकती है|


दिनांकः 8 जुलाई
स्थानः रांची (झारखंड)
झारखंड के रांची से प्रकाशित एक खबर के मुताबिक रांची-टाटा हाईवे पर भी इसी ट्रक के पलट जाने और मछलियों को लूटने का वीडियो वायरल हुआ था। लोग बगैर सत्यता जाने लोग इसे भी वायरल कर रहे हैं। यह ट्रक जमशेदपुर जा रहा था और चांडिल के पास पलट गया।


दिनांक 26 जून
स्थानः गया (बिहार)
-बिहार की बौद्ध नगरी गया में 26 जून को यह खबर प्रकाशित हुई जिसमें बताया गया है कि एक बड़े ट्रक का तिरपाल फंट गया और उसमें करीब दस क्विंटल से ज्यादा मछलियां भरी हुई थी। यह हादसा नेशनल हाईवे-2 से लगी शेरघाटी के नया बाजार में हुआ था। लोग घरों के बर्तन तक ले आए और मछलियां भरकर ले गए।


बगैर सत्यता जाने न करें वायरल
यह वीडियो बिहार के गया, उत्तरप्रदेश के वाराणसी, झारखंड के रांची समेत मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास और भोपाल के सीहोर में भी यह कहकर वायरल हुआ है। सबसे पहले अपने मित्रों और रिश्तेदारों तक पहुंचाने का श्रेय लेने की होड़ में लोग ऐसे वीडियो वायरल कर देते हैं। वे इसकी सत्यता से काफी दूर रहते हैं और अपना इंटरनेट डाटा का भी नुकसान कर देते हैं।