
भोपाल. न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए चल रहा प्रचार रविवार शाम 5 बजे थम जाएगा। इसके बाद व्यापारी एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों पर सिर्फ जनसंपर्क कर सकेंगे। अभी चुनाव के लिए वाहनों से भी प्रचार किया जा रहा है। तीन पैनलों ने अलग-अलग तीन वाहन प्रचार के लिए सड़कों पर उतारे हैं। रविवार शाम से ये वाहन भी बंद हो जाएंगे। इतना ही नहीं चुनाव के 24 घंटे पहले बाजार और आसपास के क्षेत्रों में लगे बैनर-पोस्टर भी हटा दिए जाएंगे। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष कराने के लिए पांच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
न्यू मार्केट व्यापारी संघ के चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हागा। अध्यक्ष पद के तीनों दावेदारों ने अपनी-अपनी पैनल मैदान में उतारी है। ये प्रत्याशी सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक चुनाव प्रचार में लगे हैं। चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सोमवार को भी बाजार खुला रहेगा। मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन देर रात परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
पांच पर्यवेक्षक नियुक्त
मुख्य चुनाव अधिकारी वैद्य गोपाल दास मेहता ने बताया कि न्यू मार्केट के व्यापारियों के चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पांच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इनमें रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हरेन्द्र सिंह, पुलिस प्रोस्टीक्यूटर उमेश पांडे, समाजसेवी नरेन्द्र खंडेलवाल, आवास संघ के रिटायर्ड अधिकारी अरुण मेहता एवं कारोबारी ओमप्रकाश खुराना शामिल हैं। न्यू मार्केट व्यापारी संघ के चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हागा। अध्यक्ष पद के तीनों दावेदारों ने अपनी-अपनी पैनल मैदान में उतारी है। ये प्रत्याशी सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम तक चुनाव प्रचार में लगे हैं। चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सोमवार को भी बाजार खुला रहेगा। मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन देर रात परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
ये हैं मैदान में
संस्कार विकास पैनल- सतीश गंगराड़े
आदर्श पैनल- संजय बलेचा
विकास पैनल- नानक सिंह दुआ
Published on:
22 Apr 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
