
यूएई से दो स्पेशल विमान केरल पहुंचेंगे
भोपाल। भोपाल -हैदराबाद - भोपाल उड़ान के समय में 1 जुलाई से बदलाव किया गया है। यह उड़ान अब दोपहर में भोपाल आएगी पहले यह उड़ान शाम को सप्ताह में प्रतिदिन चलाई जा रही थी। इसका भोपाल आने का समय अब दोपहर में किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे यात्रियों को सुविधा होगी।
भोपाल से कुछ ही उड़ानें दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद रूट पर चलाई जा रही है। जिससे रोजाना सैकड़ों यात्री सफर कर रहे है। एयर इंडिया की शाम की दिल्ली उड़ान को सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरूवार को चलाया जा रहा है। एयर इंडिया की भोपाल मुम्बई उड़ान सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को चलाई जा रही है। जबकि एयर इंडिया की सुबह की दिल्ली उड़ान को सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार गुरूवार, शनिवार को चलाई जा रही है। इंडिगो की हैदराबाद और दिल्ली उड़ान सप्ताह में प्रतिदिन चलाई जा रही है।
अलग-अलग शहरों से भोपाल अराईवल का शेड्यूल-
फ्लाइट नंबर ओरिजिन डेस्टिनेशन आगमन
एआई-481 दिल्ली भोपाल सुबह 10:15
एआई-437 दिल्ली भोपाल शाम 6:20
एआई-631 मुम्बई भोपाल शाम 7:25
6ई-2053 दिल्ली भोपाल दोपहर 3:20
6ई-7121 हैदराबाद भोपाल दोपहर 1:10
000
भोपाल से अलग-अलग शहरों के लिए डिपार्चर का शेड्यूल-
फ्लाइट नंबर ओरिजिन डेस्टिनेशन प्रस्थान
एआई-482 भोपाल दिल्ली दोपहर 12:15
एआई-438 भोपाल दिल्ली रात 8:20
एआई-632 भोपाल मुम्बई रात 9:25
6ई-2052 भोपाल दिल्ली शाम 4:00
6ई-7122 भोपाल हैदराबाद दोपहर 1:45
(इसमें एआई संख्या एयर इंडिया और 6ई इंडिगो की उड़ानें है)
Published on:
01 Jul 2020 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
