17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोबारा शुरू होने वाली हैं दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए फ्लाइट, जानिए कितना रहेगा किराया

भोपाल एयरपोर्ट से संचालित होंगी इंडिगो की चार, एयर इंडिया की छह फ्लाइट

2 min read
Google source verification
flights from bhopal to delhi and mumbai

25 से दिल्ली और 26 से मुंबई के लिए फ्लाइट, जानिए कितना रहेगा किराया

भोपाल. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 24 मार्च में बंद हुई सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स पूरे 61 दिन बाद 25 मई से दोबारा रनवे से उड़ान भरने लगेंगी। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से पहले दिन इंडिगो और एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल-दिल्ली सेक्टर पर चार फ्लाइट्स संचालित होंगी। इसी तरह 26 मई से दिल्ली-भोपाल-दिल्ली, मुम्बई-भोपाल-मुम्बई और हैदराबाद-भोपाल-हैदराबाद सेक्टर पर छह फ्लाइट्स संचालित होंगी। इन सभी सेक्टर्स पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। भोपाल से दिल्ली का शुरुआती किराया 2800 से 3000 रुपए के बीच तय किया गया है। मुम्बई का किराया 2400 से लेकर 3100 रुपए के बीच है। हैदराबाद का किराया 5500 से 5800 रुपए के बीच है।

दो घंटे पहले पहुंचना होगा
भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तरह से विमानों के संचालन के लिए तैयार है। यात्रियों को अपनी उड़ान के निर्धारित समय से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को फेस मास्क व ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। एयरपोर्ट परिसर में रोजाना साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

ये हैं 25 मई से शुरू होने वाली उड़ानें
फ्लाइट - कहां से कहां - समय - तारीख - किराया
6-ई-2053 - दिल्ली से भोपाल - दोपहर 1.50-3.20 - 25 मई - 3156
6-ई-2052 - भोपाल से दिल्ली - शाम 4-5.30 - 25 मई - 2894
एआई-437 - दिल्ली से भोपाल - शाम 5-6.20 - 25 मई - 2967
एआई-438 - भोपाल से दिल्ली - रात 8.20-9.25 - 25 मई 2967
(किराये में अंतर संभव)

26 मई से शुरू होने वाली उड़ानें
फ्लाइट - कहां से कहां - समय - तारीख - किराया
एआई-481 - दिल्ली-भोपाल - सुबह 8.40-10.15 - 26 मई - 2967
एआई-482 - भोपाल-दिल्ली - दोपहर 12.15-1.30 - 26 मई - 2967
एआई-631 - मुंबई-भोपाल - शाम 6-7.25 - 26 मई - 3123
एआई-632 - भोपाल-मुंबई - रात 9.25-11.00 - 26 मई - 2442
6- ई-7121 - हैदराबाद-भोपाल - दोपहर 2.45-5.10 - 26 मई - 5813
6-ई-7122 - भोपाल-हैदराबाद - शाम 5.40-8.00 - 26 मई - 5519
(किराये में अंतर संभव)