
Flights
Flights: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल शुरू होने के पहले ही मार्च के महीने में यात्री संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह एयर इंडिया और इंडिगो की सेवाओं में कटौती है। इंडिगो ने अप्रेल में भी गोवा और आगरा की डायरेक्ट फ्लाइट सुविधा स्थगित कर दिया।
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक मई के महीने में गोवा व आगरा की नई उड़ानें शुरू होगीं। एयर इंडिया और इंडिगो ने अप्रेल में शहरों के लिए स्लॉट बुक नहीं किए हैं। मार्च में 104712 यात्रियों की आवाजाही भोपाल एयरपोर्ट से हुई है। जबकि 1053 यात्री विमान इस दौरान भोपाल एयरपोर्ट पर आए-गए हैं।
इंटरनेशनल विंग अंतिम चरण में, दिसंबर में राजा भोज से इंटरनेशनल उड़ानें
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो भोपाल से दिसंबर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथारिटी इसके लिए वर्तमान लाउंज के एक हिस्से में इंटरनेशनल विंग बना रही है। यहां तीन इमिग्रेशन कांउटर खुलेंगे। कस्टम विभाग ग्रीन एवं रेड चैनल बनाएगा, जिससे अंर्तराष्ट्रीय उड़ानों से आने-जाने वाले यात्रियों और उनके सामानों की जांच की जा सकेगी। इंदौर के बाद यह प्रदेश का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। दुबई के लिए इंदौर से फ्लाइट चल रही हैं जिन्हें भोपाल से जोड़ने की तैयारी हैं।
समर शेड्यूल में कई शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़ाई गई है। गोवा एवं आगरा फ्लाइट मई महीने में दोबारा शुरु होने की उम्मीद है।- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर
विमानन कंपनियों को भोपाल से अनेक शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी बढ़ानी होगी। सुविधा बढ़ेंगी तभी यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। हमने सर्वे में ऐसे अनेक डेस्टिनेशन एयर इंडिया एवं इंडिगो को बतलाए भी हैं।- आबिद फारुखी, एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप
Published on:
04 Apr 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
