Flood in MP - मध्यप्रदेश में मानसून ने कहर बरपाया है। जोरदार और लगातार बरसात के कारण नर्मदा सहित अधिकांश नदियां उफान पर हैं।
Flood in MP - मध्यप्रदेश में मानसून ने कहर बरपाया है। जोरदार और लगातार बरसात के कारण नर्मदा सहित अधिकांश नदियां उफान पर हैं। इससे बालाघाट, नर्मदापुरम, मंडला, कटनी आदि जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश की वजह से नदी नालों में उफान से हो रहे हादसों में बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को प्रदेश के करीब ढाई दर्जन जिलों में तेज बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने रात में हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, श्योपुर, विदिशा जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है। अनूपपुर, जबलपुर, डिंडौरी, बालाघाट, उमरिया और मंडला जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी कर दी गई।
लगातार हो रही बारिश से नर्मदापुरम जिले के इटारसी में कई जगहों पर पानी भर गया है। इस विख्यात रेलवे जंक्शन का जीआरपी थाना भी पानी में डूब गया। बाजार इलाके के साथ ही कई कॉलोनियां भी पानी में डूबी हैं।
बालाघाट में जोरदार बारिश हो रही है। जिला मुख्यालय में भी कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया।
मंडला में लगातार बारिश के बाद शाम को बीजेगांव के थांवर डैम के तीन गेट खोले गए। माहिष्मती घाट का छोटा पुल डूब गया है। यहां लगातार तेज बारिश से नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 437.60 मीटर पर पहुंच गया है।
मंदसौर के भानपुर में राजस्थान से पिकनिक मनाने आए दो युवक गांधी सागर डैम में डूब गए। दोनों की मौत हो गई। इधर अनूपपुर जिले में भी 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई।