
tickets
भोपाल। अगर आप सफर करने के लिए तत्काल कोटे से टिकट बुक करना चाहते हैं तो बता दें कि ऐसे में कंफर्म टिकट पाना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है। आपकी एक गलती आपको कंफर्म टिकट दिलाने से रोक देती है। तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे बुक किए जा सकते हैं। चूंकि तत्काल टिकट सीमित संख्या में होते हैं और उनकी मांग बहुत ज्यादा होती है। इसलिए इन टिकट की सफलतापूर्वक बुकिंग आसान नहीं है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आसानी से आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा। जानिए क्या हैं वे ट्रिक्स.....
- समय की कम खपत के लिए आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के पेमेंट के लिए ऐसा विकल्प चुन सकते हैं, जिसके लिए ओटीपी की जरूरत न हो। जैसे ई-वॉलेट, पेटीएम और UPI. इससे टिकट बुकिंग में देरी नहीं होगी।
- तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए आपकी स्पीड भी बहुत जरूरी है। कौन सा टैब कहां है और कैसे इंस्ट्रक्शन को फोलो करना है। इसके लिए टिकट बुकिंग करने की पहले से तैयारी रखें।
- टिकट बुक करने के लिए तत्काल कोटा खुलने से 1-2 मिनट पहले लॉग इन करें। स्टेशन कोड और बर्थ का चयन पहले कर लें। इसके बाद तत्काल कोटा खुलते मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम सेलेक्ट करके सीधे पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं।
- टिकट बुक करने के लिए यात्रियों की संख्या के हिसाब से उनकी डिटेल्स सेव कर सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट पर मास्टर लिस्ट में डिटेल्स सेव कर लें। इससे आपको यात्रियों की डिटेल्स भरने के लिए सिर्फ एक क्लिक की जरूरत होगी और आपका समय बच जाएगा।
- तत्काव टिकट जब भी लेना हो तब कोशिश करें कि उस ट्रेन में टिकट बुक कराइए, जिसमें तत्काल टिकट का सबसे ज्यादा कोटा हो।
Published on:
04 Dec 2020 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
