
विधायक भगवान दास सबनानी ने संतों से लिया आशिर्वाद
सबनानी को सिद्ध भाऊ ने कहा कि आपको जनता ने इतने भारी मतों से विजय बनाया है इसलिए आप जनता की सेवा दिल लगाकर करे। भाऊ ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद आपको आपको जनता ने सेवा का मौका दिया है। इसलिए आप इस सेवा के पथ पर और निरंतर आगे बढ़े यही हमारा आशीर्वाद है । मीडिया से चर्चा करते हुए श्री सबनानी ने कहा कि तमाम संकटों के बाद भी मैंने यह दरवाजा नहीं छोड़ा और इसलिए उनकी कृपा उनका आशीष परिस्थितियों बदली है और आज मैं जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक के रूप में यहां दर्शन करने आया हूं परिवार पर समाज पर क्षेत्र पर उनकी कृपा हमेशा बनी हुई है,और आगे भी समाज के हर कार्य और सेवा दिल लगाकर करूंगा,यह मेरा वादा है। पार्टी ने जो आदेश दिया उसका पालन किया
सबनानी ने कहा कि कई साल पहले कैलाश नाथ काडजू जो मुख्यमंत्री थे,उन्हे एक नौजवान लक्ष्मीनारायण पाडें ने उन्हे परास्त किया था। पार्टी में कार्यकर्ता हमारी ताकत है और संगठन स्तर पर जो नीचे का काम है उसे काम के साथ एक तारत्यम में मिलाने का काम था,उस काम को मेने किया। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरा हर्ष के साथ पूरे उमंग के साथ उत्साह के साथ काम करके और भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र से विजय दिलाई। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह भारतीय जनता पार्टी की सीट रही है 2018 में हम जरूर हारे थे लेकिन वापस रिटर्न की और अच्छे बहुमत के साथ हम फिर से आऐ,इसलिए जनता जनार्दन का बहुत धन्यवाद। श्री सबनानी ने कहा कि मतदाताओं ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति व्यक्ति किया है उसके प्रति धन्यवाद कार्यकर्ताओं को नमन। हमेशा समाज के साथ हूं
में हमेशा अपने समाज के साथ हूं और इसलिए मेरा जो दायित्व है उसे दायित्व का निर्माण करूंगा उसे कहीं कोई संकोच नहीं होगा जिन समस्याओं को लेकर के पूर्व में भी बातें हुई है मैं ही कई प्लेटफार्म पर यह बात रखेंगे और पूरा करवाने की पूरी कोशिश करूंगा।
Published on:
17 Dec 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
