
'वस्त्र विन्यास' के लिए डिजायन की ऐसी ड्रेसेज जो रैंपवॉक के बाद भी पहनी जा सकेगी
भोपाल। किसी भी फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान मॉडल जो ड्रेस पहनती हैं वो हम डे-टुडे लाइफ में नजर नहीं आती हैं। एक अच्छा फैशन डिजायनर वही होता है जिसकी ड्रेस रैंप से नीचे उतरने के बाद भी लोग पहन सकें। कुछ ऐसे ही कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी(निफ्ट) का 27 जुलाई को होने जा रहा डिजाइन कलेक्शन शो 'वस्त्र विन्यास'। शो से पहले सलेक्डेट 6 डिजायनर्स (वैशाली जैन, शिल्पा राठौर, शुभांगी दीक्षित, प्रिया माहेश्वरी, रूपा कोटरवाल विकास डेटानी) की 10 ड्रेसेज सोमवार को मीडिया के लिए प्रिव्यू की गई।
ड्रेसेज में क्या खास
चंदेरी फैब्रिक पर ए सिमेट्रिकल डे्रस विद नेट स्लीव्स मशीन एम्ब्रॉयडरी
- प्रिया माहेश्वरी
चंदेरी फैब्रिक पर सिमेट्रिक ऑफ शोल्डर वन पीस गाउन विद फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी
- मेघा राजपूत
चंदेरी फैब्रिक में रैप ड्रेस विद टेसल्स एंड क्रोशिया वर्क
- अनमोल खान
जंप सूट विद ट्यूलिप स्लीव्स एंड स्कार्फ, बाग प्रिंट ब्लॉक एंड पिट्टा वर्क
- मोनिका द्विवेदी
चंदेरी फैब्रिक पर ए सिमेट्रिकल डे्रस विद नेट स्लीव्स एंड ऑल्टरनेट ब्लॉक प्रिंट
- श्रुति मालवीय
धोती पैटर्न ऑन महेश्वर फैब्रिक विद बाग प्रिंट
- जिया राजपूत
बॉटम वियर : जैकेट ऑन महेश्वर फैब्रिक विद बाग प्रिंट एंड खड़ी ब्लॉक पिं्रटिंग
- अदिति अग्रवाल
चंदेरी फैब्रिक राउंड नेक शर्ट, लेक्रा कॉटन ट्राउजर विद ब्लॉक प्रिंट
- नावेद खान
बॉटम वियर : वेल स्लीव्स टॉप इन महेश्वरी फैब्रिक, टाई एंड बेल्ट इन बाग पिं्रट
- प्रिंयका नंदा
वॉटम वियर : प्लाजो पैंट इस्पायर्ड विद गरारा एंड हॉल्टर नेक टॉप
- श्रेया द्विवेदी
कंटेम्पररी ड्रेसेज में दिखेंगे ट्रेडिशनल प्रिंट्स
निफ्ट के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर सूद ने बताया कि यह फैशन शो काफी अलग होगा इसमें नवरीति, वस्त्राकृति, अलांकृति और सुरमया नाम के चार राउंड होंगे। फैशन शो में डिस्प्ले किए जाने वाले डिजाइंस मप्र के ट्रेडिशनल चंदेरी और महेश्वरी से इंस्पायर्ड होंगे।
इसमें ट्रेडिशनल प्रिंट्स को कंटेम्पररी फैशन ड्रेसेज के फॉर्म में प्रेजेंट किया जाएगा। यह आयोजन संस्थान के फैशन डिजाइनिंग एंड क्लॉदिंग डिपार्टमेंट की ओर से होगा। शो के दौरान 24 डिजायनर्स के 100 ड्रेसेज को पहनकर मॉडल्स रैंपवॉक करेंगी। फैशन शो 27 जुलाई को कैंपियन स्कूल ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से होगा।
Published on:
24 Jul 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
