6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के वन रक्षक लेंगे मप्र में वन और वन्य प्राणियों के सुरक्षा की ट्रेनिंग

- वन विभाग अपने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटों को देगा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान- मुख्यालय से अफसरों को भी देंगे आन लाइन लेक्चर

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Oct 03, 2022

forest.jpg

भोपाल। वन विभाग बिहार के 12 सौ वन रक्षकों को यहां 6 माह के लिए ट्रेनिंग देगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणोंमें होगे, पहले चरण में 6 सौ और दूसरे चरण में फिर उतने ही वन रक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए वन विभाग प्रत्येक वन रक्षकों की ट्रेनिंग के लिए करीब सत्तर हजार रुपए लेगा। प्रदेश में वन विभाग के 9 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हैं।
वन विभाग अपने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को राष्ट्रीय स्तर की पहचान देने की तैयारी कर रहा है। इंस्टीट्यूट के लिए माड्यूल बनाया गया है, जिसकी कापी इन संस्थाओं को भी भेज दी गई है। अब इनमें एसडीओ और राज्य वन सेवा के अफसरों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। अभी तक इन इंस्टीट्यूटों में सिर्फ वन सुरक्षाकर्मी से लेकर रेंजरों तक को ट्रेनिंग दी जाती है। मॉड्यूल के अनुसार मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों को भी लेक्चर लेना पड़ेगा। इसके लिए वे इन संस्थाओं में भी जा सकेंगे और ऑन लाइन भी कक्षाएं ले सकेंगे। हर दिन की कक्षाओं की पहले से जानकारी देंनी होगी। बताया जाता है कि प्रदेश में इन संस्थाओं के जरिए अधिकारियों को हर माह ट्रेनिंग और और रिफेसर कोर्स कराया जाएगा। इन कोर्सों के माध्यम से अधिकारियों को विभाग के नियम कानूनों से अवगत कराया जाएगा।