15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल

भारत रत्न अटलजी का अस्थिकलश अपने सीने से लगाए भोपाल पहुंचे राकेश सिंह, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

भारत रत्न अटलजी का अस्थिकलश अपने सीने से लगाए भोपाल पहुंचे सीएम, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग

Google source verification

भोपाल@महेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट…
राजधानी के स्टेट हैंगर में उस समय बीजेपी कार्यकर्ता का हुजूम उमड़ पड़ा। जब बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष और सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थिकलश लेकर भोपाल पहुंचे। यहां हर व्यक्ति् के चेहरे पर अटल जी के अस्थि कलश के दर्शन की ललक दिखी।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में देशभर के बीजेपी प्रदेशाध्यक्षों की मीटिंग हुई। यहां मोदी और अमित शाह द्वारा सभी प्रदेशाध्यक्षों को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का अस्थिकलश सौंपा गया। जिसे लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह बुधवार दोपहर करीब 2 बजे स्टेट हैंगर पहुंचे। मुख्यमंत्री की स्टेट हैंगर पर आगवनी हुई। इसके बाद दोनों अस्थिकलश को लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

महापौर और विधायक ने किया अगवानी
इस दौरान भोपाल महापौर आलोक शर्मा, विधायक विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी समेत बीजेपी के कई पदाधिकारियों द्वारा अटल जी के अस्थि कलश पर फूल अर्पित किए। बताया जाता है कि सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा कलश को बेतवा में विसर्जित किया जाएगा।