इंदौर के लसूडिया के निरंजनपुर की डायमंड स्वेक्यर में रहनेवाले भगवान सिंह धाकड़ हनुवंतिया टापू पर छुटि्टयां मनाने आए थे। इंदौर में रिलायंस कंपनी के पूर्व जनरल मैनेजर 66 साल के भगवानसिंह अपनी पत्नी सुनीता बाई के साथ एमपी टूरिज्म के रिसोर्ट में रुके थे। सोमवार सुबह दोनों की डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, जल्द दौड़ेंगी तीन नई वंदेभारत एक्सप्रेस, कई राजधानियों से जुड़ेगा भोपाल खंडवा की मूंदी पुलिस ने मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार दंपत्ति 12 अक्टूबर की शाम को अपनी कार से यहां आए और दो दिन से रिसोर्ट में ही रुके थे। सोमवार सुबह क्रूज के पास मैनेजर को सुनीता का शव दिखा। बाद में बैकवाटर में भगवान सिंह का शव भी बरामद हो गया। दंपत्ति की दो बेटियां हैं जो अमेरिका में रह रहीं हैं।
एसपी मनोज राय के अनुसार शुरुआती रूप में यह हादसा लग रहा है। CCTV सहित एफएसएल जांच में फिलहाल कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।